थांदला। देश की आजादी का 75वां स्वतंत्रता दिवस जो कि अमृत महोत्सव के रूप में पूरे देश में मनाया जा रहा है। थांदला नगर में भी अमृत महोत्सव को लेकर प्रत्येक वर्ग में जबरदस्त उत्साह है। लगातार वाहन रैलिया, तिरंगा यात्राएं, देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम लगातार आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में नगरीय प्रशासन द्वारा नगर परिषद के संयोजन में नगर में विशाल तिरंगा वाहन रैली का आयोजन किया गया।
