देर रात तक मातारानी की भक्ति में लीन हुए भक्त, शहर के गरबा मंडलों में दिख रही रौनक

0

रितेश गुप्ता, थांदला
एमजी रोड स्थित कालिका माता मंदिर जहां प्रथम वर्ष में नवरात्रि महोत्सव कालीका माता मंदिर गरबा समिति द्वारा आयोजित किया जा रहा है। जगमगाती रोशनी एवं प्रतिदिन होने वाले कालिका माता के श्रगांर एवं आकर्षक गरबा देखने नगर के बड़ी सख्यां में श्रद्धालु पांडाल में पहुंच रहे है। महोत्सव के दौरान एमजी रोड एवं ऋतुराज कालोनी के युवाओं युुवतयों एवं महिलाओं द्वारा बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया जा रहा है। प्रतिदिन सायं एवं रात्री में आरती के पश्चात साबूदाने की खिचड़ी एवं खीर की प्रसादी श्रद्धालुओं द्वारा वितरित की जा रही है।

नगर में नवरात्री के दौरान गरबों का उत्साह चरम पर है। नगर के सभी गरबा पांडालों में धूमधाम से गरबा महोत्सव मनाया जा रहा है। नगर के अंबिका मंदिर पर गरबा खेलने वाले युवक-युवतियों एवं महिलाओं में विशेष उत्साह रहा। आकर्षक गुजराती परिधानों में सज धज कर युवतियों एवं बच्चों द्वारा गरबों की आकर्षक प्रस्तुति दि जा रही है। आयोजन समिति द्वारा विभिन्न उपहारों से गरबा पे्रमीयों को आकर्षित किया जा रहा है। नप अध्यक्ष बंटी डामोर, विश्वास सोनी, संगीता सोनी,पारस तलेरा, गजेन्द्र चौहान, समर्थ उपाध्याय, आनंद चौहान, मनीराम ब्रजवासी, प्रशांत उपाध्याय, अजय सेठिया द्वारा महाआरती की गई। बड़ी सख्या मेें गरबा प्रेमी एवं श्रद्धालुओं की उपस्थिति में महाआरती की गई। अवसर पर नवदुर्गा उत्सव समिति 151 लीटर दूध की महाप्रसादी का आयोजन भी किया गया।

संजय कॉलोनी में गरबा रास की धूम-
स्थानीय संजय कॉलोनी में नवरात्रि महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान कॉलोनीवासियों द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं के साथ गरबा रास के आयोजन किए जा रहे हैं। इस दौरान माता की भक्ति में महिलाएं देर रात तक गरबा रास कर माता की आराधना में जुटी हुई है। गरबा प्रांगण में माता की आरती का आयोजन होता जिसमें बड़ी संख्या में शहर की महिलाएं जुट रही है और प्रतिदिन महाप्रसादी का वितरण किया जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.