दाउदी बोहरा समाज की महिलाओं ने दिया प्लास्टिक-डिस्पोजल मुक्त शहर बनाने का संदेश

0

1-1 dsc_2515झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
दाउदी बोहरा समाज की महिलाओं व युवतियों ने कार्यशाला का आयोजन कर नगर एवं समाज की महीलाओं को जागरुकता हेतु संदेश दिए। धर्मगुरु सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन के नारे प्रकृति बचाओ के उद्देश्य को सार्थक करने हेतु स्थानीय दाउदी बोहरा मस्जिद में कार्यशाला आयोजित की गई, जिसमें समाज की निशरीन कल्याणपुरा, रशीदा कल्याणपुरा, फातेमा डोकरवानी, रजिया, फातेमा काकनवानी, सकीना परवट, अरवा बाम्बेवाला, शीरिन मस्कती, सकीना पानवाला समेत युवतियों ने पॉलिथीन मुक्त शहर, डिस्पोजल का उचित प्रयोग, विभिन्न अनुपयोगी वस्तुओं से कलात्मक वस्तुएं बनाकर, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, प्राकृतिक संसाधनों का उपयोग, डायजेशन सिस्टम, घरेलू नुस्खे, चिकित्सा आदि पर विशेष प्रदर्शनी लगाकर समाज एवं नगर की महिलाओं को समझाइश दी। प्लास्टिक की अनुपयोगी बॉटलों द्वारा बनाई गई कुर्सी ने उपस्थित महिलाओं का प्रभावित किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बोहरा समाज बेन साहब फातेमा खेड़ीवाले, सेवानिवृत व्याख्याता डॉ. जया पाठक, हिमालया स्कूल प्राचार्य रतना जुनेजा, सुनीता गादिया द्वारा पर्यावरण एवं स्वास्थ्य संबंधी जानकारी महिलाओं को दी गई। वहीं पॉलिथीन व प्लास्टिक डिस्पोजल का उपयोग न करने की सलाह दी। साथ बोहरा समाज की बालिकाओं व महिलाओं द्वारा आयोजित कार्यशाला की सराहना की। वही प्रत्येक समाज की महिलाओं द्वारा ऐसे आयोजन किए जाने का निवेदन किया। हिमालया स्कूल डायरेक्टर मुर्तजा कल्याणपुरा ने महिलाओं को नि:शुल्क फलालेन बैग वितरित किए व इनके उपयोग हेतु प्रेरित किया। इस मौके पर अभियान परिषद की तहसील समन्वयक वर्षा डोडियार, नगर विकास समिति से सीमा शाहजी, रेखा गिरी, जयश्री शर्मा, रानू राठौर समेत बड़ी संख्या में नगर की महिलाएं व बोहरा समाज की महिलाएं-युवतियां मौजूद थी। कार्यक्रम का संचालन मरियम सैफी ने व आभार फातेमा परवट ने माना।
फोटो 10-11

Leave A Reply

Your email address will not be published.