दस दिवसीय दशलक्षण महापर्व पर हो रहे धार्मिक आयोजन

0

झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
दिगम्बर जैन समाज द्वारा दस दिवसीय दशलक्षण महापर्व धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजनों के साथ धूमधाम से मनाया जा रहा है। दिगम्बर जैन मंदिर में प्रतिदिन प्रात: 6 बजे जिनेन्द्र भगवान का पंचामृत महाअभिषेक से प्रारम्भ होकर दोपहर 12 बजे तक भगवान की महापूजन भक्तीमय संगीत सुर लहरियों के साथ पश्चिम बंगाल किशनगंज से पधारे प्रतिष्ठाचार्य वाणी भूषण पंडित अमरचंद शास्त्री के कुशल आचार्यत्व में संपन्न हो रही है। सायं के समय समाजजनों द्वारा सामायिक प्रतिक्रमण में हिस्सा लिया जा रहा है, जिसके पश्चात पंडित शास्त्री द्वारा दशलक्षण महापर्व पर प्रवचन एवं तत्पश्चात भगवान की महाआरती एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम भक्ति एवं आनंद के साथ चल रहे हैं। पर्युषण माहपर्व के दौरान तपस्याओं का दौर भी जारी है। युवाओं द्वारा पर्व पर तपस्या को लेकर विशेष उत्साह है। संजय पिंडारमा, रोहन कोठारी, राहुल कोठारी, रमेश मादावत, भाविन मिंडा, श्रद्धा पंचोली एवं आयुषी पंचोली समेत कई समाज जनों द्वारा पर्व के दौरान वृत तपस्या की जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.