थांदला में बायपास रोड के लिए आंदोलन करेगी कांग्रेस
झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
शहर के मुख्य बाजार से होकर गुजरने वाला महात्मा गांधी रोड की वजह से आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शासन की निष्क्रियता के वजह से बायपास का निर्माण नहीं हो पा रहा है। युवा नेता डॉ. विक्रांत भूरिया, पूर्व विधायक वीरसिंह भूरिया, रतनसिंह भाबोर, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष गेंदाल डामोर,नगीन शाहजी, गुरूप्रसाद अरोरा, ब्लाक कांग्रेस प्रवक्ता विकास रावत, पार्षदगण, सांसद प्रतिनिधि आदि ने उक्त आरोप लगाते हुए कहा कि बायपास नही होने के कारण आमजन को मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। भारी भरकम वाहन दिनभर एमजी रोड से ही गुजरने से अक्सर जाम की स्थिति निर्मित होती है। धुल व प्रदूषण के कारण आमजन के स्वास्थ्य पर भी विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। जान, माल व दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। सही समय पर बायपास का निर्माण नही होने पर आमजनता पर एक अतिरिक्त बोझ की तरह है। उक्त मार्ग पर वाहन चलाना भी दूभर हो चुका है। बायपास का सर्वे का कार्य होने के बाद भी आज तक उक्त बायपास का निर्माण नही हो पाया है।
ब्लाक कांग्रेस ने दी आंदोलन की चेतावनी
ब्लाक कांग्रेस थांदला ने समय-समय पर उक्त बायपास को लेकर शासन-प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया है, किंतु शासन की ओर से कोई ठोस निर्णय अब तक नही लिया गयाए जिसके कारण आमजनता अपने को ठगा महसूस कर रही है। ब्लाक कांग्रेस द्वारा संयुक्त बयान जारी कर शासन-प्रशासन से उक्त बायपास को अतिशीघ्र बनाने की मांग की गई है। बायपास का निर्माण अशिीघ्र प्रारंभ नही होने पर ब्लाक कांग्रेस द्वारा सांसद कांतिलाल भूरिया के नेतृत्व में उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई है।