थांदला। श्री तेजाजी महाराज का जन्म उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया। तेजाजी मंदिर पर तेजाजी महाराज को छप्पन भोग लगाकर महा आरती उतारी गई। आरती के लाभार्थी कमलेश जैन दायजी बने। इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में तेजाजी भक्तगण उपस्थित हुए। न्यास मंडल के अध्यक्ष लक्ष्मण राठौर, उपाध्यक्ष तेजमल राठौड़, सचिव पंकज जागीरदार, तेजाजी के सेवक जमुना लाल राठौड़ व तेजमल राठौड़, सुनील राठौड़, मांगीलाल पुजारी जगमोहन सिंह, अशोक अरोड़ा, संजय वोहरा, नानालाल राठौड़, जितेंद्र ,नितेश, सुनील भाटिया, अक्का राठौड़, पीयूष राठौड़, राजा राठौड़ सहित तेजाजी न्यास मंडल के सभी सदस्य उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया । इस अवसर पर मंदिर पर आकर्षक लाइट व गुब्बारे से सजावट की गई ।
