ट्रेचिंग ग्राउंड पर होगा कचरे का निपटारा, मिलेगी दुर्गंध से मुक्ति

0

रितेश गुप्ता, थांदला
नगर के समीप बना नवीन नवोदय विद्यालय जिसमें अध्यनरत विद्यार्थियों को निकाय स्वामित्व ट्रेचिंग ग्राउंड पर हुए नगर के कचरा एकत्रिकण से दुर्गंध एवं मक्खियों की समस्या के निपटान हेतु निकाय के अध्यक्ष बंटी डामोर, उपाध्यक्ष मनीष बघेल एवं पार्षदगण पहुंचे तथा बच्चों को हो रही उक्त समस्याएं जानी। इसके पश्चात मंगलवार से ही ट्रेचिंग ग्राउंड पर कचरे के निपटान हेतु कार्य शुरू कर दिया। वहा पर एकत्र कचरे को नष्ट कर सौंदर्यीकरण का कार्य किया भी किया जाएगा। साथ ही मटेरियल रिकवरी फेसेलिटी सेंटर का निर्माण करवाया जाएगा, ताकि भविष्य में कचरा एकत्र न हो और इस तरह कि समस्या भविष्य में होने की संभावनाए न हो। इसी के साथ नगर के नौगांवा नदी के तट पर सर्वसुविधायुक्त मुक्तिधाम निर्माण कार्य का भूमिपूजन भी किया गया। इस अवसर पर नगर परिषद् अध्यक्ष बंटी डामोर, उपाध्यक्ष मनीष बघेल, पार्षद गजेन्द्र चौहान, पार्षद एवं नेता प्रतिपक्ष लक्ष्मण राठौड़, रोहित बैरागी, आनंद चौहान, अब्दुल कादर शेख, कमालुद्दीन शेख एवं निकाय के सीएमओ भारतसिंह टांक, उपयंत्री कमलाकांत जोशी, अभिषेक परिहार, विजय गिरी, यशदीप अरोरा, धार्मिक आचार्य आदि उपस्थित थे।

)

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.