थांदला। जैन सोश्यल ग्रुप, थांदला द्वारा स्थानीय संस्कार पब्लिक स्कूल पर होली मिलन समारोह का आयोजन सोमवार को किया गया । आयोजन की शुरुआत सदस्यों द्वारा गुलाल की होली खेलकर की गई ।
समारोह में सभी सदस्यों द्वारा होली मिलन के पश्चात स्वादिष्ट व्यंजनों का लुफ्त उठाया गया । समारोह में बड़ी संख्या में दम्पतिगण मौजूद रहे । भोजन के पश्चात वन मिनिट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।अध्यक्ष महावीर गादिया एवं सचिव अमित शाहजी ने जानकारी देते हुये बताया कि ग्रुप की सदस्य रेखा अरुण गादिया एवं आभा चंद्रकांत पिचा द्वारा मंगलाचरण एवं नवकार मंत्र से कार्यक्रम का प्रारंभ किया गया । कार्यक्रम में बच्चों के लिये भी वन मिनिट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था ।जिसमे सभी बच्चों द्वारा उत्साहपूर्वक भाग लिया गया । जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान आशवी शोभित जैन एवं द्वितीय स्थान आरव शोभित जैन को प्राप्त हुआ । इसी प्रकार सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान लतिशा हितेश पावेचा एवं द्वितीय स्थान महिम गौरव शाहजी को प्राप्त हुआ । उसके पश्चात कपल सदस्यों के बीच प्रतियोगिता आयोजित की गई।कार्यक्रम का सुव्यवस्थित संचालन शशांक पोरवाल एवं सम्यक मेहता द्वारा किया गया तथा सभी गेम्स की प्लानिंग ग्रुप के गेम्स कोर्डिनेटर सोनम लोढा ,मिताली भंसाली एवं दीपा शाहजी द्वारा की गई थी ।कपल की प्रतियोगिता दो राउंड में आयोजित की गई ,जिसमे फाइनल राउंड में 7 कपल पहुचे।जिसमे कड़े मुकाबले के बाद अंजल स्तुति शाहजी को प्रथम स्थान तथा अभिषेक संवेदना मेहता को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। समारोह में सभी कपल के बीच लकी ड्रा का भी आयोजन हुआ जिसमें महावीर माधुरी श्रीश्रीमाल को पुरस्कार मिला ।
