थांदला। चैत्र नवरात्रि के दौरान प्रतिवर्ष निकल जाने वाली प्रभात फेरी का आज नवरात्रि के प्रारंभ पर शुभारंभ हुआ। स्थानीय श्री बड़े रामजी मंदिर से रामकृष्ण की धुन के साथ प्रभात फेरी प्रारंभ हुई, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे, प्रभातफेरी नगर के प्रमुख एवं निर्धारित मार्गो से होती हुई अंबे माता मंदिर पहुंची जहां आरती के उपरांत प्रभात फेरी पुनः बड़े राम जी मंदिर पहुंची जहां युवा रामायण मंडल द्वारा विश्व पटल पर सनातन एवं आध्यात्मिक विषय पर कार्यक्रम आयोजित किया गया इसके प्रमुख वक्ता झाबुआ निवासी साहित्यकार डॉक्टर के के त्रिवेदी ने संबोधित करते हुए विश्व में सनातन की भूमिका एवं संस्कृति पर उद्बोधन दिया । अवसर पर प्रभात फेरी के उपरांत नीम के शरबत का वितरण एवं उसे बनाने वाले समस्त सहभागी श्रद्धालुओं का सम्मान युवा रामायण मंडल द्वारा किया गया, साथ ही वरिष्ठ श्री श्री रंग जी आचार्य एवं डॉक्टर के के त्रिवेदी का भी अभिनंदन पत्र देकर सम्मान किया गया। आयोजन के उपरांत महाआरती का आयोजन श्री बड़े रामजी मंदिर पर किया गया इसके पश्चात नीम के शरबत की प्रसादी का वितरण किया गया। प्रभात फेरी एवं नीम के शरबत वितरण कार्यक्रम का आयोजन नवरात्रि के नौ दिनों तक चलता रहेगा नवरात्रि की नवमी पर प्रभात फेरी का समापन होगा।
Comments are closed.