ग्रामीणों की जल समस्या का निराकरण हुआ, सांसद डामोर ने करवाए हैंडपंप खनन पर ग्रामीणों में हर्ष

0

रितेश गुप्ता, थांदला
वर्तमान में कोविड-19 संक्रमण के प्रभाव के साथ ही भीषण गर्मी का प्रकोप नौतपा में जारी है। जिले की अनेक ग्राम पंचायते ऐसी हैं जहां पर जलसंकट देखने में आ रहा है जल संकट से निपटने के लिए अनेकों ग्राम पंचायत के सरपंचों ने क्षेत्रीय सांसद गुमान सिंह डामोर से भेंट कर समस्त स्थित से अवगत करवाया जिससे सांसद अत्यंत प्रसन्न हुए और अपने सरपंचों के कार्य की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि इसी तरह आप जनहित में कार्य करते रहे मैं हर कार्य में आपका सहभागी हूं और हर कार्य में आपके साथ हमेशा डाटा रहूंगा। सांसद द्वारा सरपंचों द्वारा मांग अनुसार तत्काल हैंड पंप खनन कार्य प्रारंभ किया जाए। सांसद के सहयोग से हैंडपंप खनन का कार्य ग्राम पंचायत खजूरी, भीमकुंड, कोटडा में किया गया जिसमें पंचायत खजुरी सरपंच लीलाबेन डामोर, भीमकुंड सरपंच भरत कतार एवं कोटड़ा सरपंच के साथ ही पार्टी कार्यकर्ता कैलाश डामोर,संतोष माली, जितेंद्र माली, रुसमाल माल, राजेश भाभर, लोकेंद्र भाभर आदि कार्यकर्तागण उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.