Video News: मूसलाधार बारिश बनी ग्रामीणों के लिए आफत; डेम का पानी घुसा गांवो में …

- Advertisement -

अर्पित चौपड़ा@ खवासा

खवासा चौकी अंतर्गत आने वाले परवाड़ा पंचायत के ग्राम भैरूपाड़ा में मूसलाधार बारिश के चलते कुछ ग्रामीणों की जान पर आ बनी। प्राप्त जानकारी अनुसार मूसलाधार बारिश के बाद भेरुपाड़ा डैम में बढ़े वाटर लेवल के बाद पानी पास के फलियों में रहने वाले कुछ ग्रामीणों के मकानों में घुस गया जिससे कि उनके घर में रखी मवेशी को खिलाने की घास, स्वयं के खाने का अनाज और घरेलू समान सहित कई बकरिया डूब गई। हालांकि बकरियों को काफी मशक्कत के बाद सुरक्षित निकाल लिया गया मूसलाधार बारिश के बाद पानी भर जाने से कैलाश पिता शंभू माल का घर भरभरा कर गिर पड़ा । हालांकि अभी तक किसी जनहानि की सूचना नहीं है। गांव के ही शिक्षक रामलाल माल ने बताया कि तेज बारिश के बाद अचानक घरों में पानी घुस गया। जैसे तैसे ग्रामीणों ने अपनी और मवेशियों की जान बचाई। जिन ग्रामीणों के घर में पानी घुसा है वह गांव के ही अपने अन्य रिश्तेदारों के यहां रात गुजारने के लिए विवश हैं। जिनके घरों में पानी घुसा है उनमें कैलाश पिता शंभू माल, प्रकाश पिता शंभू माल, तोल सिंह पिता जीवणा निनामा, वेश्या पिता बददा माल, राजू पिता थावरिया माल, वालचंद पिता हकरु माल, सोहन पिता धारजी माल, मोहन पिता धारजी माल, अमर सिंह पिता हकरू माल, देवचंद पिता वालिया माल, हुरजी पिता रजिया माल आदि के मकान शामिल है। इन घरों में गले से लेकर कमर तक पानी भर गया है।
वही शाम 4 बजे भामल पंचायत के रूपारेल फलिए में रहने वाले राजु पिता दलसिंह डांगी के मकान की दीवार गिर गई। जिसमें बल्ली और कवेलू टूट गए।