जिला पंचायत सदस्य के लिए होने वाले उपचुनाव के प्रचार के अंतिम दिन कांग्रेस-भाजपा व जयस ने किया जनसंपर्क

0

अर्पित चोपड़ा, खवासा

जिला पंचायत के वार्ड क्रमांक 9 सदस्य पद हेतु होने वाले उपचुनाव को लेकर सभी प्रत्याशी ने प्रचार के अंतिम दिन अपनी जान झोंक दी। प्रत्याशी और उनके समर्थक घर घर जाकर मतदाताओं से संपर्क कर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की।

रविवार को भाजपा और कांग्रेस ने खवासा में सघन जनसंपर्क किया। भाजपा प्रत्याशी किरण रितेश देवीसिंह देवदा ने घर घर जाकर मतदाताओं का आशीर्वाद लिया और अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की। भाजपा प्रत्याशी के साथ विधानसभा प्रभारी ओमप्रकाश दय्या, जिला महामंत्री श्यामा ताहेड, सुनील पाणदा, राजेश वसुनिया, प्रेमसिंह चौधरी, मंडल अध्यक्ष तोलसिंह गणावा, रमेश बारिया, देवीसिंह देवदा, शंकर खराड़ी, राजेन्द्र भगत आदि मौजूद थे।

रविवार शाम कांग्रेस प्रत्याशी काली छगन वसुनिया ने विधायक वीरसिंह भूरिया के नेतृत्व में घर घर जाकर मतदाताओं से संपर्क किया और कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की। कांग्रेस प्रत्याशी के साथ ग्रामीण कार्यकर्ताओं की मौजूदगी ने सभी का ध्यानाकर्षण किया।

कांग्रेस प्रत्याशी के साथ क्षेत्रीय विधायक वीरसिंह भूरिया, जिला महासचिव कमलेश पटेल, जिला उपाध्यक्ष नंदलाल मैण, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष भूरालाल सिंगाड, भेरूलाल चौहान, चिंटू जाट, विजय पाटीदार, राकेश प्रजापति, छगन वसुनिया, गंगाराम मुनिया आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

जयस प्रत्याशी पारू बहादुर कटारा भी अपने समर्थकों के साथ मतदाताओं के बीच जाकर उनसे रूबरू हो रही है। जयस प्रत्याशी और समर्थक मतदाताओं के बीच उनके साथ एक जाजम पर बैठकर प्रभावी तरीके से प्रचार करते दिखाई दिए। रतलाम जिले के जयस कार्यकर्ता भी जयस प्रत्याशी के लिए मैदान में दिखाई दिए। दो अन्य प्रत्याशी भावना संजय निनामा और मीरा बालू वसुनिया ने भी ग्रामीण क्षेत्रों में सघन जनसंपर्क किया।

कांग्रेस ने दिया भाजपा को झटका

खवासा क्षेत्र की कुकडीपाड़ा और नोगावा नगला पंचायत के कई भाजपा समर्थकों ने कांग्रेस का दामन थामा। विधायक वीरसिंह भूरिया की उपस्थिति में नोगावा कालिया गांव के शांतिलाल कटारा अपने साथियों के साथ कांग्रेस में शामिल हुए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.