हादसे के 48 घंटे बाद तालाब ने उगला शव, पीएम के बाद परिजनों को सौपेंगे शव

0

अर्पित चौपडा @ खवासा
खवासा चौकी अन्तर्गत नारेला पंचायत के झांगर फलिया में तालाब में डूबे ग्रामीण का शव 48 घंटे बाद पुलिस ने बरामद कर लिया है। मंगलवार को सर्चिंग के दौरान तालाब ने शव उगल दिया। रविवार सुबह झांगर निवासी बाबू पिता हुमजी निनामा उम्र 50 वर्ष तालाब को पार करते समय डूब गया था। रविवार से ही खवासा चौकी स्टॉफ और स्टेट डिजास्टर इमरजेंसी रेस्पॉन्स फोर्स द्वारा गोताखोरों और नाव की मदद से शव बरामदगी के लिए प्रयासरत थे किंतु सफलता नहीं मिल पा रही थी। आखिरकार हादसे के 48 घंटे बाद मंगलवार सुबह करीब साढ़े 9 बजे सर्चिंग के दौरान तालाब ने शव उगल दिया। शव फूलकर तालाब में तैरता हुआ दिखाई दिया। पुलिस ने शव बरामद कर लिया है। खवासा चौकी प्रभारी रज्जन सिंह गणावा ने बताया कि शव मिल गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.