मुख्य चाैराहे पर चौकी प्रभारी चलाया अभियान, चालान काटे

May

खवासा। खवासा चौकी के नवागत चौकी प्रभारी प्रभार ग्रहण करते ही एक्शन मोड़ में आ गए है। नवागत चौकी प्रभारी अशोक बघेल ने आज लगातार दूसरे दिन अपने दलबल के साथ खवासा मुख्य चौराहे पर बिना रजिस्ट्रेशन नंबर वाले वाहनों पर कार्रवाई की। चेकिंग के दौरान बिना नंबर प्लेट के वाहनों के चालान काटे गए। चौकी प्रभारी अशोक बघेल ने बताया कि चालानी कार्रवाई में 12 वाहन के चालान काटे गए और उनसे 6000 रुपए समन शुल्क वसूला गया है। चालानी कार्रवाइ्र लगातार जारी रहेगी। हमारा प्रयास है कि लोग यातायात नियम के प्रति जागरूक होकर नियमों का पालन करे। बघेल ने बताया कि मुख्य चौराहे के बेतरतीब यातायात में सुधार करना हमारी प्राथमिकता में शामिल है।