महाशिवरात्रि के पर्व को जप-तप कर भक्तों ने उल्लास पूर्वक मनाया

0

अर्पित चोपड़ा @ खवासा

खवासा में महाशिवरात्रि धूमधाम, हर्सोल्लास, जप-तप-त्याग से मनाई गई। स्थानीय अति प्राचीन रियासतकालीन चमत्कारिक शंकर मंदिर पर अर्द्धरात्रि से ही श्रद्धालुओं का पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था जो दिनभर चला। श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना कर नारियल, बिल्वपत्र आदि पूजन सामग्री महादेव को अर्पित की। दिनभर हवन-पूजन के बाद शाम को भव्य जुलूस निकाला गया जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लेकर महादेव को नगर भ्रमण करवाया। महाँकाल भक्त युवाओं द्वारा बनाया गया शिवलिंग विशेष आकर्षण का केंद्र रहा जिसे ग्रामवासियों ने खूब सराहा। शिवलिंग की झांकी की आकर्षक सज्जा के साथ शिवलिंग के चारों ओर लगाए गए पानी के फव्वारों ने झांकी में चार चांद लगा दिए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.