अनुसूचित जनजाति आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष हर्ष चौहान रहेंगे आज से झाबुआ के दौरे पर

May
विपुल पांचाल@ झाबुआ Live
भारत सरकार द्वारा अनुसूचित जनजाति समाज जिसमें पांचवी एवं छठवीं अनुसूचित क्षेत्र के रहवासियों का भारत की समृद्धि में सदैव अग्रणी भूमिका रही है परंतु पिछले कुछ दशकों मैं जनजाति समाज समृद्धि की मुख्यधारा से अलग-थलग दिखाई पड़ता है संविधान प्रदत्त संवैधानिक अधिकारों की जागृति एवं उसका विधि सम्मत उपयोग कर जनजाति समाज का सर्वांगीण विकास की दृष्टि से भारत सरकार ने माननीय श्री हर्ष जी चौहान को जनजाति आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है उनका झाबुआ दौरा 12 मार्च से 15 मार्च तक होने वाला है जिसमें वे जनजाति समाज के प्रतिनिधि जन प्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों से रूबरू होंगे एवं सारी विकास की योजनाओं का अध्ययन करेंगे। 12 मार्च को 4:00 से 6:00 तक जनप्रतिनिधि सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि एवं समाज के प्रतिनिधि से सर्किट हाउस झाबुआ में मुलाकात का समय रहेगा। 13-14 मार्च को सामुदायिक वन अधिकार कानून एवं पेशा कानून विषय को लेकर अलग-अलग सामाजिक कार्यकर्ताओं , एवं समाज जनों से चर्चा करेंगे , 15 मार्च को झाबुआ कलेक्टर एवं अधिकारियों से भेंट होगी।