बेमौसम बारिश से ईंट भट्‌टा संचालकों को हुआ नुकसान, कच्ची ईंटे गीली हो गई

May

अर्पित चौपड़ा, खवासा

मंगलवार और बुधवार को हुई बेमौसम बारिश से ईंट भट्‌टा संचालकों को काफी नुकसान हुआ है। बारिश से कच्ची ईंटे गीली हो गई। ईंट भट्‌टा संचालक राकेश प्रजापति ने बताया कि स्थानीय प्रजापति समाज के अधिकांश परिवार ईंट निर्माण से जुड़े होकर इससे अपनी आजीविका का निर्वहन करते है। यहां बड़ी संख्या में ईंट भट्‌टे है। 

अचानक बेमौसम हुई बारिश से संचालकों को बड़ा नुकसान हुआ है। ईंट भट्ठा संचालक रात्रि 2 बजे से अपने भट्टों पर जाकर काफी मेहनत के बाद ईंट निर्माण करते है ऐसे में बेमौसम बारिश की मार दुःखद है। राकेश प्रजापति सहित ईंट भट्‌टा संचालकों ने कहा कि शासन-प्रशासन को नुकसानी का सर्वे करवाकर उचित मुआवजा दिलवाना चाहिए।

फसलों पर पड़ेगा विपरीत असर

किसानों के अनुसार इस बेमौसम बारिश के कारण फसलों पर विपरीत असर पड़ेगा। तेज हवाओं और बारिश से गेहूं की फसल आड़ी पड़ गई। किसानों के अनुसार गेहूं, टमाटर, मिर्च आदि में नुकसान होगा।