पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के खिलाफ कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

0

अर्पित चोपड़ा, खवासा

डीजल पेट्रोल के दामों में हुई जबरदस्त बढ़ोतरी के विरोध में ब्लॉक कांग्रेस और किसान कांग्रेस द्वारा स्थानीय पेट्रोल पम्प पर पहुंच धरना प्रदर्शन किया गया। धरने में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार और केंद्र की मोदी सरकार को बढ़ती महंगाई, पेट्रोल डीजल के आसमान छूते भावों के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए भाजपा सरकार के विरुद्ध नारेबाजी की। साथ ही सरकार से जनहित में महंगाई कम करने और पेट्रोल डीजल के भाव कम करने की मांग की। कांग्रेस नेताओं ने पेट्रोल डीजल के भाव कम ना होने की दशा में उग्र आंदोलन करने की बात कही। जिला किसान कांग्रेस अध्यक्ष नंदलाल मेण ने कहा कि पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों का सीधा असर किसानों और आमजन पर पड़ रहा है। महंगे दामों के कारण खेती में लागत बढ़ती जा रही है जिससे किसान परेशान हो रहा है। सरकार को शीघ्र पेट्रोल डीजल के भाव कम।करना चाहिए। जिला कांग्रेस संगठन मंत्री कमलेश पटेल ने कहा कि भाजपा सरकार महंगाई को रोकने में नाकाम हो गई है। बढ़ती महंगाई से खेती से लेकर घरेलू बजट तक बिगड़ गए है। पेट्रोल डीजल और खाद्य सामग्री के दामों में हुई जबरदस्त वृद्धि प्रदेश और केंद्र की भाजपा सरकार की नाकामी का परिणाम है। कांतिलाल वागरेचा एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भूरसिंह सिंगाड ने कहा कि महंगाई की मार से जनता त्रस्त हो चुकी है। जनहित में सरकार को तत्काल महंगाई पर लगाम लगानी चाहिए। धरने में युवक कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष गंगाराम मुनिया, आईटी सेल अध्यक्ष राकेश प्रजापत, लक्षमण भूरिया आदि कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.