खवासा में हुआ 77.84% मतदान ; जाने किस बूथ पर हुआ कितना मतदान

May

अर्पित चोपड़ा, खवासा

लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत खवासा क्षेत्र में मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ। क्षेत्र में मतदान के दौरान कही भी कोई परेशानी या विवाद की सूचना नहीं है। खवासा के 4 बूथ पर 77.84 प्रतिशत मतदान हुआ।

मतदान केंद्र क्रमांक 144 पर 940 में से 717 मत गिरे जिनमे 475 महिलाओं में से 347, 465 पुरुषों में से 370, मतदान केंद्र क्रमांक 145 पर 608 में से 480 मत गिरे जिसमें 310 महिलाओं में से 229, 297 पुरुषों में से 250, 1 तृतीय लिंग में से 1, मतदान केंद्र क्रमांक 146 पर 891 में से 695 मत गिरे जिसमें 428 महिलाओं में से 293, 463 पुरुषों में से 402, मतदान केंद्र क्रमांक 147 पर 649 में से 512 मत गिरे जिसमें 327 महिलाओं में से 248, 322 पुरुषों में से 264 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस प्रकार 1540 महिलाओं में से 1117, 1547 पुरुषों में से 1286 पुरुषों एवं 1 तृतीय लिंग सहित 3088 मतदाताओं में से 2404 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। बूथ 144 पर 76.27 प्रतिशत, बूथ 145 पर 78.94 प्रतिशत, बूथ 146 पर 78 प्रतिशत, बूथ 147 पर 78.89 प्रतिशत मतदान हुआ।

खवासा में दो मतदान केंद्र क्रमांक 144 एवं 146 को पिंक बूथ बनाया गया था जहाँ सभी महिला कर्मचारियों ने मतदान कार्य सम्पन्न करवाया। शेष दो मतदान केंद्र 145 एवं 147 पर महिला-पुरुष कर्मचारियों ने मतदान सम्पन्न करवाया।

चारों बूथ पर बेहतरीन व्यवस्था, सेल्फी पॉइंट बनाए

मतदान केंद्रों पर पंचायत सचिव कांतिलाल परमार की देखरेख में शानदार व्यवस्था की गई। मतदान केंद्रों पर पानी, टेंट, कूलर, पंखों, व्हीलचेयर, कुर्सियों की माकूल व्यवस्थाएं की गई। बूथ पर सेल्फी पॉइंट भी बनाए गए थे जिसको लेकर मतदाताओं में काफी उत्साह नजर आया। मतदान के बाद सेल्फी पॉइंट पर मतदाताओं ने सेल्फी ली। वृद्ध एवं निःशक्तजनों को मतदान में प्राथमिकता दी गई। पंचायत सचिव कांतिलाल परमार एवं पंचायत कर्मचारियों ने मतदान संबंधी व्यवस्था की जिम्मेदारी का बखूबी निर्वहन किया एवं मतदान कार्य के लिए बाहर से आए कर्मचारियों के लिए बिस्तर, खाने आदि की व्यवस्था की। चारों बूथ के बीएलओ मोहनलाल वर्मा, दुर्गाप्रसाद पाटीदार, राजेश डांगी और दिनेश भाबर ने भी मतदाताओं की हरसंभव मदद की। सुरक्षा बलों ने भी अपने कर्तव्य का बखूबी पालन किया।

तेज आंधी – बारिश से उखड़े टेंट

मतदान के बीच दोपहर में अचानक से मौसम ने करवट ली और देखते ही देखते तेज आँधी तूफान का दौर शुरू हो गया। तेज आँधी और बारिश के कारण मतदान स्थल पर लगाए गए टैंट उखड़ गए और हवा में झूलने लगे। धूल भरी आंधी और तेज हवाओं के कारण टैंट आदि सामग्री में नुकसान की भी आशंका है। खवासा चौकी क्षेत्र की नाहरपुरा खवासा पंचायत के बूथ पर भी आँधी ने कोहराम मचाया।

चौकी क्षेत्र में शांतिपूर्ण रहा मतदान

खवासा चौकी प्रभारी उप निरीक्षक हिरालाल मालीवाड़ ने बताया कि खवासा चौकी क्षेत्र में मतदान के दिन कोई भी घटना, विवाद आदि नहीं हुए है। किसी प्रकार का कोई प्रकरण दर्ज करने जैसी कोई स्थिति निर्मित नहीं हुई है। सभी जगह मतदान शांतिपूर्ण रहा।