अब ग्रामीणों को नहीं होगी पानी की समस्या; विधायक के प्रयास से टैंकर के माध्यम से पानी देने की हुई शुरुआत…
अर्पित चोपड़ा@ खवासा
ग्राम में पानी की किल्लत को देखते हुए क्षेत्रीय विधायक वीरसिंह भूरिया ने टैंकर के माध्यम से पानी वितरण की शुरुआत की। विधायक निधि से प्रदत्त टैंकर काँग्रेस नेता कमलेश पटेल की देखरेख में प्रतिदिन मोहल्लेवार घर-घर जाकर पानी का वितरण करेगा। उल्लेखनीय है कि खवासा में प्रतिवर्ष गर्मी में भारी जलसंकट गहरा जाता है। पानी की कमी के चलते पंचायत 10-15 दिनों में एक बार जल वितरण करती है। ऐसे में रहवासियों को पानी के लिए भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। विधायक द्वारा टैंकर से पानी वितरण करवाने से लोगों को परेशानी से राहत मिलेगी। युवा नेता कांग्रेस जिला महामंत्री कमलेश पटेल ने ग्रामीणों की जलसंकट की समस्या को विधायक वीरसिंह भूरिया से समक्ष रख समाधान की मांग की थी। समस्या को देखते हुए विधायक ने टैंकर से पानी वितरण की शुरुआत की। विधायक भूरिया ने बताया कि खवासावासियों की जलसंकट की समस्या को देखते हुए टैंकर की शुरुआत करवाई है। मैं मेरे क्षेत्र की जनता की परेशानियों को दूर करने के लिए कटिबद्ध हूँ। टैंकर चालू होने से ग्रामवासियों को राहत मिलेगी। इस अवसर पर कमलेश पटेल, कांतिलाल वागरेचा, मसूल भूरिया, कांतिलाल डेरिया, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष भुरू सिंगाड, बापू कटारा आदि उपस्थित थे।