कोविड-19 में बेहतरीन सेवा देने वाले तहसीलदार व स्वास्थ्य विभाग की टीम का राष्ट्रीय स्वयंसेवकों ने किया सम्मानित

0

शिवा रावत, उमराली
कोरोना वैश्विक महामारी के चलते राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ खण्ड सोण्डवा स्वयंसेवको ने तहसीलदार निर्भयसिंह पटेल, नायब तहसीलदार कुलभूषण शर्मा सहित एमओ केवलसिंह जमरा स्वास्थ्य विभाग की टीम को लॉकडाउन के चलते अच्छी सेवा देने को लेकर फूल एवं तिलक लगाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर खण्ड कार्यवाह ढेडूसिंह डावर ने संघ के स्वयंसेवकों परिचय करवाते हुए कहा कि सोण्डवा तहसील क्षेत्रफल कि द्रष्टि से बहुत बडी हे जैसे गुजरातए महाराष्ट्र जैसे राज्यों मजदूरों का ज्यादातर मजदूरों का आना.जाना लगा रहता फिर भी तहसीलदार निर्भयसिंह पटेल के साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ पहुंचकर बहुत अच्छी सेवा दी गई व कोरोना जैसी घातक बीमारी से बचने मे सफल रहे । इस अवसर पर तहसीलदार निर्भयसिंह पटेल ने संघ के स्वयंसेवकों को बधाई देते हुए कहा कि प्रशासनिक टीम ने तो मेहनत की ही है लेकिन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जैसे कार्यकत्र्ताओं का भी सहयोग रहा है । ओर ग्रामीण क्षेत्रों मे जनता ने भी समझदारी का परिचय दिया है । पटेल ने संघ के स्वयंसेवकों आवश्यकता पडऩे पर सहयोग करने की बात कही। इस अवसर पर खण्ड कार्यवाह ढेडूसिंह डावर, खण्ड व्यवस्था प्रमुख कुॅवरसिंह जमरा, खण्ड बौद्धिक प्रमुख लोकेश, गुमान सिंह डावर, विकास राठौड़, कुमारसिंह बामनिया, मिथुन डोडवा आदि स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

ब्लक डोनेट को लेकर जागरुक हुए ग्रामीण-

शुरुआती दौर में बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ता था आज आदिवासी समाज बहुत जागरूक हो चुका है जब भी रक्त की जरूरत पड़ती है तब एक थोड़ा सा प्रयास करना होता है। समाज स्वयं देने के लिए तैयार हो जाता परिवार की ओर से मैं ऐसे हजारों युवाओं से अपील करता हूं जीवन में पुण्य कार्य करें लगातार कोरोना वायरस के चलते भी अब तक 100 से अधिक युवाओं ने रक्तदान कर ऐसे हजारों जिंदगी बचाई अभिभूत हु समाज में हर पल प्रयास रहता है। यह प्रेरणादायी उद्बोधन समाज सेवी कादू सिंह डुडवे ने कहे। उन्होंने आज झेदु रावत रामसिंह की चौकी का ऑपरेशन के पश्चात रक्त की आवश्यकता पडऩे पर बोडेली इंदू ब्लड बैंक गुजरात पहुंच कर रक्तदान किया वे इससे पहले भी 7 बार इंदु ब्लड बैंक में रक्तदान कर चुके है। इस दौरान मरीज के परिवार वालो ने नम आंखों से कादू सिंह डुडवे का आभार मान कर धन्यवाद किया ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.