लॉकडाउन-4 के पूर्व थाना परिसर में व्यापारियों की बैठक आयोजित कर दी एसडीएम ने नियमों के पालन करने की सीख

May

रितेश गुप्ता, थांदला
लॉकडाउन के चौथे चरण के आदेश आने के पूर्व प्रशासन एवं व्यापारियों की औपचारिक बैठक स्थानीय थाना परिसर में प्रशासन एवं नगर के व्यापारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक को सम्बोधीत करते हुए एसडीएम जीएस बघेल ने कहा कि कोराना काल में लॉकडाउन के चौथे चरण में अगर व्यापार की अनुमति मिलती है तो आप सभी व्यापारियों को कोरोना काल के नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा। मास्क का उपयोग, अधिक भीड़ न होने देने, सामाजिक दूरी, बनाये रखना आदि नियमों को मद्देनजर व्यापार करना होगा। अन्यथा नगर परिषद द्वारा चालानी कार्रवाई की जाएगी। हालांकि चर्चा के दौरान अधिकारियों ने बताया कि बैठक का उद्देश्य सिर्फ व्यापारियों को समझाइश देना था जिले में होने वाली आपदा प्रबंधन बैठक में यहां से लिये कोई भी सुझाव प्रेषित नहीं किए जाएंगे। अतंत: जिला प्रशासन से जारी होने वाला आदेश लागू किया जाएगा। बैठक में एसडीओपी एमएस गवली, थाना प्रभारी बीएल मीणा, नप अध्यक्ष बंटी डामोर, सराफा संघ जिलाध्यक्ष विश्वास सोनी, किराना व्यापारी संघ अध्यक्ष अनिल भंसाली, सराफा थांदला अध्यक्ष पोपट गंग, सराफा संघ सचिव मयूर तलेरा, अनाज व्यापारी राजू बरमेचा, मुस्तम रायली, तुलसीराम मेहते, प्रदीप नागर समेत अनेक व्यापारी मौजूद थे।