कोरोनो वायरस से बचाव के लिए डॉ. मनीष दुबे ने दिए ठंडे खाद्य पदार्थों का सेवन न करने की नसीहत

0

रितेश गुप्ता, थांदला
कोरोनो वायरस को लेकर एक बैठक आयोजित डॉ. मनीष दुबे ने वायरस से बचाव के अहम टिप्स नागरिकों को दिए। उन्होंने कहा कि हालांकि अंचल में कोरोना वायरस का कोई प्रभाव नहीं है। लेकिन आम नागरिकों में इसे लेकर भय जरूर हैं। नागरिक बचाव के तरीकों को लेकर स्थानीय चिकित्सकों से भी लगातार संपर्क कर रहे हैं। नागरिकों में व्याप्त उत्सुकता को लेकर डॉ। मनीष दुबे ने पत्रकारों से कहा कि वायरस के लक्षण प्रारंभिक रूप सर्दी-जुकाम खांसी से मिलते जुलते रहते है। वहीं होली-रंगपंचमी के दौरान रंगों का सार्वजनिक उपयोग खूब किया जाता हैं। इन रंगों में रासायनिक पदार्थ शामिल होने से प्राय: नागरिकों को एलर्जी, सर्दी, खांसी की शिकायत हो जाती है। वहीं कोरोनो वायरस नमी-ठंडक में तेजी से पनपता है। पर्व के दौरान नागरिक पूरे दिन भीगते है जिससे उन्हे सर्दी-खांसी का खतरा बना रह सकता है। सदी-खांसी और वायरल ऐसे संक्रमण रोग है जो तेजी से फैलते है। खासकर बच्चों और बुजुर्गों में इस संक्रमण के फैलने की संभावनाएं ज्यादा होती है। होली पर्व अेसा है कि बच्चे इसे खेलने से अपने आप को रोक नहीं सकते है। ऐसी स्थिति में डॉ। दुबे ने अभिभावकों से अपील की है कि वे पर्व के दौरान बच्चों का ध्यान रखें। उन्हे भीगने से बचाए। हो सके तो सूखे रंगों की होली खेले। इससे नागरिक सर्दी-खांसी जैसी सामान्य बीमारियों से तो बचेंगे ही साथ ही कोरोनो वायरस जैसी गंभीर बीमारी का खतरा भी कम रहेगा। डॉ। दुबे ने नागरिकों को सलाह दी है कि वे अपने परंपरागत पर्व को प्रेम और आनंद के साथ मनाए और संभव हो तो रंगों का उपयोग चेहरे पर कम से कम करें। कोरोनो वायरस के बचाव के उपाय के बारे में डॉ। दुबे ने बताया कि हाथों को 30 सेकेंड़ तक धोए, गर्म पानी का सेवन करें। साफ सफाई का ध्यान रखते हुए थोड़ी थोड़ी देर में सेनीटाइजर से हाथ साफ करेंए ठंडे पेय पद्धार्थ के उपयोग से बचे, धूप लेते रहे, भीड़भाड़ वाली जगहों पर नहीं जाए।

नहीं मिल रहा है सेनीटाइजर-मास्क और हेंडवॉश-
कोरोनो वायरस के मरीज भारत में होने से नागरिक अब सचेत हो गए है। कोरोनो वायरस के बचाव के बारे में सोशल मीडिया पर तेजी से चल रहे उपायों को लोग देख रहे हैं और उन्हे अपने परिचितों, मित्रों से साझा भी कर रहे है। यहीं नहीं शनिवार को पूरे दिन किसी भी व्यक्ति को फोन पर सामान्यत: बजने वाली घंटी की जगह शासन के निर्देशानुसार कोरोनो वायरस के बचाव के तरीकों को बताया जा रहा था। हालांकि माना जा रहा है कि जैसे जैसे तापमान में बढोतरी होगी वैसे वैसे कोरोनो वायरस का खतरा टलता जाएगा। फिर भी जागरूक नागरिक इस गंभीर बीमारी से बचने के लिए तरह तरह के जतन कर रहे है। जिसके चलते बाजारों से सेनिटाइजर-हैंडवॉश और मास्क जैसी सामान्य चीजें भी खत्म हो रही है। दवाई के थोक विक्रेता मनीष जैन और तनुज कांकरिया ने बताया कि उक्त तीनों चीजों की डिमांड पिछले 4 दिनों में तेजी से बढ़ी है। जिसके चलते इंदौर जैसे बाजार में भी इनकी भारी किल्लत हो गई है।

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.