कोरोना को लेकर ग्रामीणों में भी आई जागरूकता, 29 तारीख को होने वाला विवाह समारोह को किया स्थगित

0

रितेश गुप्ता, थांदला

विश्वव्यापी कोरोना संकट की गंभीरता को अंचल के ग्रामीण भी भली-भांति समझने लगे हैं । अंचल में अभी शादियों का जमकर माहौल देखा जा रहा था जिस कारण बड़ी संख्या में ग्रामीण शादी समारोह में सम्मिलित हो रहे थे वह साथ ही शादी हेतु होने वाले आयोजनों के लिए बाजार की ओर भी रुक कर रहे थे ऐसे में अचानक से गहराया कोरोना का विश्वव्यापी संकट और उस संकट से निपटने के लिए सामाजिक मेलजोल बढ़ाने वाले समस्त आयोजनों का स्थगित किया जाना , और साथ ही इस गंभीर समस्या से निपटने के लिए जन जन तक जागरूकता फैलाना अति आवश्यक हो गया था। जिसे देखते हुए शहर वासियों ने तो अपने कई शादी समारोह व अन्य आयोजनों को निरस्त कर दिया साथ ही अब जन जागरूकता समाज के हर एक तबके तक पहुंच चुकी है ,
जिसका सीधा उदाहरण थांदला अंचल के ग्राम झापादरा में देखने को मिला। खुमा मल्ला चरपोटा जिन की पुत्री मल्ली की शादी ग्राम जमुडी सुरमल रेव चंद मैदा के साथ 29 मार्च को होने जा रही थी। परंतु एसडीओपी एमएस गवली व ग्राम पंचायत झापादरा के सरपंच बालू चरपोटा एवं युवा नेता रुस्तम सिंह चरपोटा कि समझाइए पर समस्त परिजनों के द्वारा निर्णय लिया गया कि विवाह को अभी स्थगित कर आगामी दिनों में स्थिति सामान्य होने पर किया जाएगा । पंचायत के समस्त ग्रामीण जनों ने खुमा चरपोटा के इस निर्णय की प्रशंसा की वह जनहित में लिए गए इस निर्णय पर परिवार जनों का अभिवादन किया । साथ ही समस्त आदिवासी समाज एवं अंचल के समस्त ग्रामीण जनों से निवेदन भी किया है कि इस गंभीर बीमारी से लड़ने के लिए वह भी अपने ऐसे आयोजनों को आगामी तारीख तक स्थगित करें।

 

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.