कॉपरेटिव बैंक दे रहा बैंकिंग के विद्यार्थियों को प्रशिक्षण

0

रितेश गुप्ता, थांदला
शासकीय बालक उच्चतर उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालय थांदला के कक्षा बारहवीं में अध्ययनरत सात विद्यार्थियों का 15 दिवसीय प्रशिक्षण 2 मई से जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित झाबुआ शाखा थांदला में आयोजित किया जा रहा है। व्यवसायिक शिक्षिका प्रियंका गावडे ने बताया कि इस प्रशिक्षण में विद्यार्थी 15 दिवसीय प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे तथा यह प्रशिक्षण 21 मई को समाप्त होगा। प्रशिक्षण में बैंकिंग से संबंधित समस्त जानकारियां बैंक खाता खोलना, खाते के प्रकार, आरडी एफडी, लोन लॉकर सिस्टम, कैश काउंटिंग, रिसिप्ट, केवाईसी, डेबिट क्रेडिट, चेक बुक, कृषि लोन, कस्टमर सर्विसेज प्रोवाइडर, कैश विड्रॉल स्लिप, हेल्पडेस्क, डीडी तथा बीमा के बारे में जानकारी बैंक स्टाफ द्वारा विद्यार्थियों को प्रदान की जा रही है। प्रशिक्षण को सफल बनाने में जिला सहकारी बैंक शाखा प्रबंधक कमल भूरिया, सहायक लेखापाल जगदीश चौहान, शाखा पर्यवेक्षक संजय नागर व गुलाबसिंह निनामा, लिपिक सलोनी त्रिवेदी, कैशियर शुभम दीक्षित व स्टाफ सहयोग दे रहा है।
)

Leave A Reply

Your email address will not be published.