

थांदला। रमजान के पवित्र माह के दौरान मुस्लिम समुदाय का हर वर्ग इबादत में जुटा हुआ हैं। प्रतिदिन अलसुबह दिन निकलने से पहले तथा सूर्यास्त तक रोजा रख बड़ी संख्या में मुस्लिम धर्मावलंबी अपने रब को राजी कर रहे है। भीषण गर्मी के बावजूद रोजा रखने छोटे बच्चें भी पीछे नही है। इस वर्ष नन्हे मोहम्मद आसीम खान तथा दानिश खान ने अपने जीवन का पहला रोजा रखा तो 7 वर्षीय कुनूज लाल खान भी दिनभर भूखे-प्यासे रहकर इबादत में मशगुल रही। नन्हे बच्चों द्वारा पहला रोजा रखने पर सभी समाजजनों ने उन्हे बधाई देते हुए उत्साहवर्धन किया।