कलेक्टर को सूचना देने का बाद भी नही बचा शीशम का पेड़, पेड़ काटने से मेन लाइन केबल टूटी, बड़ा हादसा टला, 5घंटे बाद हो सकी लाइट चालू
लवनेश गिरी गोस्वामी @ थांदलारोड़
थांदला-मेघनगर मुख्य मार्ग पर थांदलारोड, उदयगढ़ मेन चौराहे के समीप लगे वर्षो पुराने शीशम के पेड़ को बचाने के लिए डिएफओ वन विभाग व कलेक्टर को 2दिन पूर्व सूचना देने बाद भी अंत मे आज वह पेड़ कट गया। पेड़ तो कटा पर साथ मे कई लोगो की जान भी जाते-जाते बची क्योकि पूरा पेड़ विद्युत मेन लाइन पर गिरने से केबल टूट कर नीचे गिर गई ओर पूरे गांव की लाइट बंद हो गई, जहा केबल टुट कर गिरी वही बस स्टैंड होने के कारण कई यात्री वहां खड़े होकर बस की प्रतीक्षा करते हैं अच्छा हुआ उस समय वहां कोई यात्री नहीं थे अन्यथा बड़ी दुर्घटना गठित हो सकती थी 5 घंटे हो जाने के पश्चात गांव में आई बिजली।जब इस बारे में विद्युत मंडल थांदला जेई युवराज अवाया से जानकारी ली गई तो बताया गया के मेन केबल टूटने की जानकारी मिली है, पेड़ काटने वाले के खिलाफ पंचनामा बनाया जाकर एफआईआर दर्ज कराई जाएगी एवं विभाग द्वारा उचित कार्यवाही की जावेगी। ग्राम पंचायत नोगावा पटवारी दिलीप भूरिया से जानकारी लेने पर बताया गया के पेड की डाले काटने की परमिशन के बारे में मुझे पता है बाद में एसडीएम साहब से पेड़ काटने की परमिशन ली या नहीं मुझे जानकारी नहीं है।ग्राम पंचायत नोगावा सचिव प्रकाश वसुनिया ने बताया की शीशम का पेड़ काटने की अनुमति ग्राम पंचायत से नहीं ली गई है।
)