थांदला। व्यापारिक एकता का परिचायक कपड़ा एसोसिएसन का दीवाली मिलन समारोह स्थानिय मेट्रो परिसर में आयोजित किया गया । कपड़ा एसोसिएसन अध्यक्ष अयोजन में व्यापारिक विषयो पर विचार विमर्श एवम आगामी गतिविधियों पर चर्चा की गई । साथ आयेजन में उपस्थित व्यापारी संघ के सदस्य एवम परिजनो के लिए प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई एवम स्नेह भोज का भी आयेजन किया गया ।

