पाइप के अभाव में हैंडपंप बंद होने से परेशानी

May

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ

आम्बुआ कस्बा तथा ग्रामीण क्षेत्रों में कई हेडपंप लंबे समय से बंद पड़े हैं किसी में जल स्तर नीचे चला गया है तो कई के पाइप सड़ कर खराब हो चुके हैं विभाग को पाइप जमा कराने के बाद पाइप देने की बात कही जा रही है मगर पाइप अकेले हैंडपंप मैकेनिक कैसे निकाले ? उसे सहयोग करने वाले नहीं मिल रहे हैं विभाग की ओर से भी मजदूरों की व्यवस्था नहीं होती है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार एक वर्ष से भी अधिक समय से कई हेडपंप विभिन्न कारणों से बंद हो चुके हैं जिस कारण लोगों को परेशानी उठाना पड़ रही है जिसके घरों में ट्यूबेल है वे तो जल व्यवस्था कर लेते हैं मगर अन्य क्या करें ? कस्बे में तो एक दिन छोड़कर  नलों से जल प्रदाय हो जाता है मगर ग्रामीण क्षेत्रों में तो परेशानी बनी हुई है आम्बुआ कस्बे से बाहर जोबट तिराहे पर एक साल से भी अधिक समय से हैंडपंप बंद पड़ा है शासन की जल जीवन मिशन योजना के तहत ठेकेदार द्वारा पाइप लाइन बिछाने हेतु खोदी गई नाली के समय जेसीबी से यह क्षतिग्रस्त हो गया था जिसे ठीक नहीं कराया गया स्मरण रहे कि इस तरह से सैकड़ों छोटे-बड़े भारवाहक तथा यात्री वाहन गुजरते हैं समीप यात्री प्रतीक्षालय होने से यात्री यहां रुकते हैं तिराहे के आस पास लगभग 1 दर्जन से अधिक दुकानें हैं जिन्हें पानी की जरूरत पड़ती है इसके बावजूद ठीक नहीं होना विभागीय उदासीनता कही जा सकती है कस्बे में कई हैंडपंप बंद पड़े है जिन्हें ठीक किया जाना जरूरी है हैंड पंप मैकेनिक का कहना है कि विभाग को पाइप भेजे जाने के बाद दूसरे पाइप कितने लगेंगे उसके हिसाब से पाइप दिए जाएंगे पुराने पाइप  निकालने हेतु मैकेनिक को न तो विभाग की ओर से मजदूर मिल रहे हैं और ना ही स्थानीय कोई सहयोगी मिल रहे हैं जिस कारण वह चाहते हुए भी पाइप नहीं निकाल पा रहा है सरपंच श्री रमेश रावत ने पिछले सप्ताह विभागीय अधिकारियों से इस बाबत चर्चा की गई थी तो उन्हें भी बताया गया कि पुराने पाइप निकाल कर सूची बनाकर भेजें ताकि पाइप दिए जा सके। अब तक यह कार्य मैकेनिक, सहयोगी, मजदूरों तथा पंचायत प्रशासन एवं पीएचई विभाग के बीच झूल रहा है और लोग बूंद-बूंद पानी के लिए परेशान हो रहे हैं जोबट तिराहे के दुकानदार शकील कुरेशी, वसीम बलोच, कालूसिंह भयडिया, मजीद खान, बबलू रावत, माधुसिंह पटेल, शाहबाज, सहाबुद्दीन, अमित भूरिया, साहिल मकरानी, शिवा डावर आदि ने बताया कि यहां 1 साल से हैडपंप बंद है।

  • मैंने पी.एच.ई विभाग से दूरभाष पर चर्चा की थी पाइप आने पर हैंडपंप में डाले जाएंगे।

रमेश रावत, सरपंच आम्बुआ 

  • मैं तो काम करने को तैयार हूं पुराने पाइप निकालना है मैं अकेला क्या करूं कोई सहयोग नहीं कर रहा है।

हसन अली, हैंडपंप मेकेनिक