एकात्म यात्रा के तहत स्कूल में हुई विभिन्न प्रतियोगिताएं

0

झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
आदि शंकराचार्य की मूर्ति स्थापना हेतु जन जागरण अभियान के तहत एसडीएम अशफाक अली के निर्देशानुसार ब्लॉक के विभिन्न स्कूलों में चित्रकला, भजन, गायन समेत अनेक प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। इस दौरान स्कूली बच्चों ने हिस्सा लिया। शासकीय कन्या उमावि के खंड शिक्षा अधिकारी ख्रिस्तीना डोडियार, खंड स्त्रोत समन्वयक दिलीप जोशी, निर्णायक रेखा गिरी, वर्षा डोडियार, शिक्षक अब्दुल हक खान के सानिध्य में प्रतियोगिताएं संपन्न हुई। उक्त प्रतियोगिताओं में अणु पब्लिक स्कूल, सेंट फ्लोरा अंग्रेजी माध्यम, न्यू हिमालया कॉन्वेंट स्कूल, उत्कृष्ट बामावि थांदला, कन्या उमावि समेत अनेक संस्थाओं के स्कूली छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर खुली चित्रकला प्रतियोगिता में हिमालया स्कूल के छात्र प्रितम पंचाल ने प्रथम स्थान हासिल किया, तो वहीं उत्कृष्ट स्कूल के हितेश सोनी दूसरे स्थान पर रहे, तृतीय स्थान पर हिमालया स्कूल की रिधिमा सोनी रही। भजन गायन स्पर्धा में प्रथम स्थान दुर्गा एंड पार्टी समूह गायन में हासिल किया। दूसरे स्थान पर अणु पब्लिक स्कूल की अक्साअसीजन एवं पार्टी रही, तो वहीं तृतीय स्थान पर गंगा एंड पार्टी ने प्राप्त किया। एकल गायन स्पर्दा में प्रथम न्यू हिमालया स्कूल के देवेंद्र वैद्य रहे। दूसरा स्थान जेनिल भट्ट ने तृतीय स्थान विकास जैन ने प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त मंतशा एंड पार्टी, कसमा एंड पार्टी, असीजन सर की प्रस्तुति को भी सराहा गया। कार्यक्रम में किरण बाला, ज्योति राठौर, संजू त्रिपाठी, शैलेंद्र जैन, अरविंद हरवाल, रान राठौड़ का विशेष सहयोग रहा।
31झाबुआ थांदला फोटो- 5

Leave A Reply

Your email address will not be published.