“आज़ाद” पुण्यतिथि पर दो दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का होगा आयोजन

0

रितेश गुप्ता@थांदला

अमर शहीद चंद्रशेखर “आज़ाद” की 88वी पुण्यतिथि पर “आज़ाद भूमि परिवार” द्वारा दो दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन 26 व 27 फरवरी को स्थानीय नवीन कृषि उपज मंडी परिसर में किया जा रहा है ।  इस शिविर में 26 फरवरी मंगलवार को इंदौर के चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ रत्नेश मिश्र चर्म रोग से पीड़ित रोगियों की निःशुल्क जाँच कर उसके निदान हेतु उचित परामर्श देंगे । प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 3.30 बजे तक आयोजित इस शिविर में इसी दिन बड़ोदा गुजरात के किडनी रोग विशेषज्ञ डॉ प्रगनेश भरपोड़ा किडनी व पथरी के रोगियों की जांच कर उसके निदान हेतु उचित मार्गदर्शन प्रदान करेंगे । इस शिविर में रोगियों को निःशुल्क दवाइयां प्रदान की जाएगी ।
“आज़ाद पुण्यतिथि” 27 फरवरी को रीदम इंस्टिट्यूट दाहोद के ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉ अरविंद शर्मा व उनकी टीम द्वारा ह्रदय  पीड़ित रोगियों की जांच कर उसके निदान के लिए मार्गदर्शन प्रदान करेंगे। शिविर में आने वाले रोगी अपनी पुरानी जाच रिपोर्ट साथ लेकर आएं । 27 फरवरी आज़ाद पुण्यतिथि पर ह्रदय रोग शिविर के शुभारम्भ के पूर्व क्षेत्र के पत्रकारगण, जनप्रतिनिधि व समाजसेवी सामाजिक संस्थओं के पदाधिकारी तहसील पत्रकार संघ प्रांगण में अमर शहीद चन्द्रशेखर “आज़ाद” की प्रतिमा पर पुष्पांजलि श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे ।

)

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.