मौसम ने ली करवट, पंखे-कूलर निकले

May

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ
विगत दिनों से मौसम में उतार.चढ़ाव चला आ रहा था कभी ठंड तो कभी गर्मी और कभी बादल छाने से क्षेत्र में मावठे की आशंका घिरती जा रही मगर 20 फरवरी से मौसम में पुन: परिवर्तन महसूस हुआ तथा ठंडी हवाओं के साथ ही तेज धूप में गर्मी का एहसास कराना प्रारंभ कर दिया। गर्मी बढऩे से क्षेत्र का तापमान डिग्री 32 सेल्सियस हो गया गर्मी बढऩे के कारण जहां ठंडाई की दुकानों की साफ सफाई करने में व्यापारी जुट गए तो पंखे कूलर की दुकानें सजने लगी है यही नहीं घरों में भी पंखे कूलर चलने लगे जानकारों के अनुसार आगामी समय में और अधिक गर्मी बढऩे की संभावना व्यक्त की जा रही है।
)