आचार्यश्री उमेशमुनिजी मसा की स्मृति में तीन दिवसीय आराधना 19 सितंबर से होगी प्रारंभ

0

थांदला। आचार्यश्री उमेशमुनिजी “अणु” की पावन स्मृति में प्रतिवर्ष वर्षावास में आसोज वदी नवमी से आसोज वदी ग्यारस तक समस्त श्री संघों में एक समान एक साथ तीन दिवसीय “अणु स्मृति दिवस” प्रवर्तकश्री जिनेन्द्रमुनिजी एवं धर्मदास गण के समस्त साधु-साध्वीजी की पावन प्रेरणा से जप-तप-त्याग-तपस्या व विभिन्न आराधनाओं के साथ उत्साहपूर्वक मनाया जाता है। श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ के अध्यक्ष जितेंद्र घोड़ावत व सचिव प्रदीप गादिया ने बताया कि यहां पौषध भवन पर वर्षावास हेतु विराजित आचार्यश्री उमेशमुनिजी के सुशिष्य प्रवर्तकश्री जिनेन्द्रमुनिजी के आज्ञानुवर्ती सुशिष्य श्री चंद्रेशमुनिजी, श्री सुयशमुनिजी ठाणा-2 व साध्वीश्री निखिलशीलाजी, दिव्यशीलाजी, प्रियशीलाजी, दीप्तिजी ठाणा 4 के पावन सानिध्य में “अणु स्मृति दिवस” के तहत तीन दिवसीय आराधना की जाएगी। इस आराधना प्रसंग को लेकर श्री संघ के प्रत्येक सदस्य में अभूतपूर्व उत्साह छलक रहा हैं। हर किसी को इस महत्वपूर्ण प्रसंग के आने का बेसब्री से इंतजार रहता हैं। ताकि इस समय पर अधिक से अधिक आराधना करने का लाभ ले सके।

प्रसंग को लेकर संयमी आत्माओं की विशेष प्रेरणा

आराधना की शुरुआत 19 सितंबर सोमवार से होगी व समापन 21 सितम्बर बुधवार को होगा। तीन दिवसीय आराधना में श्रावक-श्राविकाएँ व बच्चे बढ़-चढ़कर उत्साहपूर्वक समस्त आराधनाओं में भाग लेंगे। तीन दिवसीय “अणु स्मृति दिवस” पर आराधना करवाने को लेकर साधु-साध्वीजी की भी विशेष प्रेरणा रहती है। श्री ललित जैन नवयुवक मंडल के अध्यक्ष रवि लोढ़ा व सचिव संदीप शाहजी ने बताया कि तीन दिवसीय आराधना के तहत 19 सितंबर को समस्त श्रावक-श्राविकाएँ सामूहिक छत्तीस वंदना करेंगे। 20 सितम्बर को धर्मदास गण के 15 प्रमुखों के चरित्र पर आधारित प्रश्न मंच का आयोजन होगा। 

सामूहिक एकासन के तेले होंगे

1 सितम्बर “अणु स्मृति दिवस” के अंतिम दिन अणु गुणानुवाद, सामूहिक जाप, सामायिक के तेले, संवर दिवस, एक शाम अणु के नाम आदि आराधना होगी। “अणु स्मृति दिवस के तीनों दिन सामूहिक एकासन के तेले का आयोजन होगा। जिसमें बड़ी संख्या में आराधक एकासन के तेले तप की आराधना करेंगे। सामूहिक एकासन के तेले स्थानीय महावीर भवन पर होगे। प्रथम व द्वितीय दिन सामूहिक एकासन करवाने का लाभ कीमतीलाल जैन लुधियाना व अंतिम दिन सामूहिक एकासन करवाने का लाभ लोढ़ा परिवार ने लिया है। 

एक वर्ष आराधना का लेंगे संकल्प

वहीं श्रावक-श्राविकाओं द्वारा एक वर्ष में 60 प्रतिक्रमण करने, प्रतिदिन घर के सदस्यों द्वारा घर पर ही 20 मिनिट जाप करने, अणु चालीसा, मांगलिक श्रवण करने, मालव शिष्य परंपरा एक वर्ष में पूरी पठन करने, प्रतिदिन आठ नमोत्थुणं गिनने, प्रतिदिन एक बार अणु चालीसा का पाठ करने का संकल्प भी लिया जाएगा।

धर्मदास गण परिषद ने किया आराधना का आह्वान

अखिल भारतीय श्री धर्मदास गण परिषद एवं गण की समस्त संस्थाओं के अलावा, स्थानीय श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ, श्री ललित जैन नवयुवक मंडल, श्री धर्मलता जैन महिला मंडल आदि ने समस्त श्रावक-श्राविकाओं से तीन दिवसीय “अणु स्मृति दिवस” के तहत अधिक से अधिक आराधना करने का निवेदन किया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.