राष्ट्रीय एकता में हिंदी भाषा के महत्व विषय पर हुई वाद-विवाद प्रतियोगिता

- Advertisement -

झाबुआ। हिंदी सप्ताह (14 से 20 सितंबर) अंतर्गत मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जिला न्यायालय झाबुआ मध्य प्रदेश के द्वारा शारदा विद्या मंदिर में हिंदी दिवस के उपलक्ष में  राष्ट्रीय एकता में हिंदी भाषा का महत्व विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 

विजेता प्रतियोगियों को माननीय लीलाधर सोलंकी जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला न्यायालय झाबुआ श्री रवी तंवर न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी श्री सागर अग्रवाल जिला विधिक सहायता अधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया प्रतियोगिता में निम्न विद्यार्थी विजेता रहे।पक्ष मे प्रथम आयुषी वसुनिया कक्षा बारहवीं ,द्वितीय नियति डावर कक्षा दसवीं ,तृतीय दिव्यांश नायक कक्षा आठवीं, इसी तरह विपक्ष में प्रथम भारत सिंह सिंगाड़िया  कक्षा नवी ,द्वितीय गरिमा चौहान कक्षा बारहवीं, तृतीय स्थान पर कोणार्क तिवारी कक्षा नवी रहे। दिनांक 17/12/ 2022 को विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया ।संस्था संचालक ओम शर्मा, किरण शर्मा एवम् अथर्व शर्मा द्वारा विद्यार्थियों को शुभकामनाएं प्रेषित की गई।