अयोध्या में भूमिपूजन, शहर में मनाई दीपावली, आतिशबाजी कर 51 किलो लड्डु का किया वितरण

0

रितेश गुप्ता, थांदला

अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण हेतु प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भूमिपूजन किये जाने के साथ थांदला नगर में राम भक्तों ने दिवाली की तरह उत्सव मनाया। अवसर पर श्री बड़े राम जी मंदिर पर महाआरती का आयोजन किया गया। जिसका लाइव प्रसारण कर नगर वासियों को आयोजन से जोड़ा गया। प. वि_लदास वैरागी ने भगवान श्रीराम की महाआरती उतारी अवसर पर राजेश जैन काउ, कपिल पाठक, मनीष वैरागी, कमलेश जैन, व्हीआर अरोरा, रोहित बैरागी उपस्थित थे।

2500 मास्क किए वितरित
नगर के युवा दिनकर वाजपेयी, सावन गर्ग, जयेन्द्र आचार्य, धवल अरोरा, पंकज राठौड़, विपुल आचार्य, मुकेश पंचाल द्वारा नगर के लगभग सभी प्रतिष्ठनो पर जय श्रीराम लिखे तकरीबन 2500 मास्क वितरित किए। इन्होने सभी मंदिरों में जहां सुन्दरकांड एआरती एवं अन्य आयोजन हुए वहां पहुंचकर भी मास्क वितरण किए व सभी राम भक्तों से अपील की कि वे कोरोना काल में मास्क उपयोग करे। चूंकि मास्क पर राम भगवान का नाम एवं फोटो है इसलिये उपयोग पश्चात इन्हें यथा सम्मान रखे।

आतिशबाजी एवं प्रसाद वितरण किया
नगर के विभिन्न चौराहों, गलियों एवं मंदिरों पर अयोध्या राम मंदिर भूमि पूजन के अवसर जमकर आतिशबाजी की व प्रसाद वितरण किया गया। नगर के गांधी चौक में भगवान राम की तस्वीर चौराहे पर रखकर ढोल बजाए व आतिशबाजी कर 51 किलो लड्डु प्रसादी का वितरण किया गया। अवसर पर पार्षद आंनद चौहान, नटवर पंवार, गोपाल कारीगर आदि उपस्थित थे। सरदार पटेल मार्ग पर विश्वास सोनी मित्र मंडल द्वारा जमकर आतिशबाजी की। साथ ही नगर के कई गलियों एवं चौराहों पर भी आतिशबाजी की गई।

दीपक व विद्युत सज्जा से घरों/मंदिरों एवं चौराहो को जगमगाया
अवसर पर पूरे नगर के सनातन धर्मावलंबियों द्वारा घरों के बाहर दीपक जलाए एव कई घरों व प्रतिष्ठानों पर विद्युत सज्जा भी की गई। नगर के प्रमुख चौराहे पर नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर द्वारा विद्युत सज्जा करवाई गई। साथ नगर के श्री बड़े रामजी मंदिर, रामेश्वर मंदिर एवं अन्य मंदिरों पर भी विद्युत सज्ज की गई।
)

Leave A Reply

Your email address will not be published.