अनूठे तरीके से मनाई शादी की 39वीं सालगिरह, अस्पताल में 5 ऑक्सीमीटर व 3 बीपी मीटर डोनेट किए

0

रितेश गुप्ता, थांदला
शहर के इंद्रपुरी कॉलोनी में रहने वाले कन्हैयालाल पालीवाल ने अपनी शादी की 39वीं सालगिरह बड़े ही अनूठे तरीके से मनाई। आज की विकट परिस्थिति में सामुदायिक हॉस्पिटल थांदला कई जरूरत की सामग्रियों के अभाव में है। उसी के मद्देनजर डॉक्टरों से परामर्श कर पालीवाल दंपत्ति ने हॉस्पिटल के कोविड केंद्र पर 5 ऑक्सिमिटर व 3 बीपी मीटर डोनेट किये जो आज की विकट परिस्थिति में काफी मददगार उपकरण साबित होंगे। पालीवाल दम्पत्ति के द्वरा किया गया यह डोनेट कार्य अन्य लोगो के लिए एक सीख है क्यों न हम भी इस विकट परिस्थिति में जहा हॉस्पिटल एक संजीवनी का कार्य कर रहा है वहां जरूरत के उपकरणों का दान करे क्यों न हम हमारे जन्मदिन-वैवाहिक वर्षगांठ या किसी की पुण्यतिथि पर जनहितार्थ कुछ ऐसा करे जो लोगो के लिये मददगार साबित हो। पूर्व में जीआर इंफ्रा प्रोजेक्ट कॉम्पनी ने 5 लाख के उपकरण हॉस्पिटल को डोनेट किये थे। पालीवाल दम्पत्ति इस तरह के अवसर पर उक्त उपकरणों को दान कर के काफी खुशनसीब महसूस कर रहे है। उनका कहना है कि इस तरह से प्रसंगों को मनाकर हम एक नेक कार्य कर सकते है जिससे निश्चित ही मन को शांति मिलती है। इस अवसर ओर डॉ. कमलेश परस्ते, डॉ. मनीष दुबे, डॉ. अनिल राठोर, डॉ. पंकज खतेडिया एवं कोविड अटेंडर व पालीवाल दम्पत्ति मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.