शिवरात्रि पर निकली शिव बारात, मंदिरों में आकर्षक श्रृंगार एवं मेले का हुआ आयोजन

रितेश गुप्ता

थांदला नगर एवं अंचल में शिवरात्रि महापर्व धूमधाम से मनाया गया। दो दिवसीय शिव विवाह महोत्सव , सभी शिवालयों में आकर्षक श्रंगार, एवं शिवगढ़ में पारंपरिक मेले का आयोजन किया गया। नगर के शिवालयों में सुबह से देर रात तक श्रद्धालुओ का ताता लगा रहा साथ ही शिवालयों में पूरे दिन अभिषेक एवम अनुष्ठानात्मक आयोजन हुए।

शिव बारात एवम शिव पार्वती विवाह में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

शिवरात्रि महापर्व पर मातृशक्ति परिवार द्वारा शिव बारात एवं शिव विवाह का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने उपस्थित होकर धर्म लाभ लिया। दोपहर में अष्ट हनुमान बावड़ी मंदिर से शिव बारात का आयोजन किया गया । शिव बारात अष्ट हनुमान मंदिर बावड़ी से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गो से होती हुई पुनः अष्ट हनुमान बावड़ी मंदिर पहुंची जहां पर शिव पार्वती विवाह का आयोजन किया गया ।आयोजन के मुख्य यजमान भाजपा नेता विश्वास सोनी एवं भाजपा प्रदेश मंत्री संगीता सोनी रहे। जबकि पूजन विधि पंडित द्वारिका प्रसाद शर्मा द्वारा सम्पन्न करवाई गई। साथ ही महाआरती एवं प्रसादी का भी आयोजन मातृशक्ति परिवार द्वारा किया गया।

मंदिरों पर हुआ आकर्षक श्रंगार

नगर के प्राचीन शिवगढ़ ग्राम में शिवगढ़ मेले का आयोजन पंचायत द्वारा करवाया गया, आंचल से बड़ी संख्या में कतर बंद होकर श्रद्धालुओं ने भगवान भोलेनाथ के दर्शन किए। साथ ही नगर के घोड़ाकुंड महादेव मंदिर, पद्मावती नदी के मध्य स्थित एकांतेश्वर महादेव मंदिर, इन्द्र पूरी कॉलोनी स्थित महादेव मंदिर , तेजाजी मंदिर, गणेश मंदिर , रामेश्वर महादेव मंदिर एवम नगर की सभी शिवालयों में आकर्षक श्रंगार, महा आरती एवं प्रसादी का आयोजन किया गया।

Comments are closed.