शादी के रंग में भंग, फूड प्वाइजनिंग से एक दर्जन बीमार

1

- Advertisement -

थांदला, हमारे प्रतिनिधिः नगर सें 7 किमी दूर ग्राम मियाटी में सिंडिया फलियें में आयोजित विवाह समारोह के पूर्व दूल्हें की हल्दी रस्म के बाद आयोजित भोजन करने से एक दर्जन से अधिक महिला व बच्चें फूड प्वाइजनिंग के शिकार हो गए। इन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करना पड़ा।

108 एम्बुलेंस सेवा क इएमटी सचिन सराठे व राजेश गोस्वामी ने तत्परतापूर्वक मरीजों को स्वास्थ केन्द्र लाए, जहां डॉक्टर प्रेमप्रकाश पंवार व शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर कमलेश परस्ते ने उनका उपचार किया। पीडितों में रामगढ़ निवासी पंकेश पिता धारू चारेल निवासी रामगढ़ की हालत चिंताजनक बनी हुई है।

परिजनों के अनुसार गुरूवार को आयोजित हल्दी रस्म में दाल चावल बनाए गए, जिनमें करीब 200 लोगों ने भोजन किया था। उक्त हादसें में मां बेटी व भाई बहन भी फूड प्वाइजनिंग के शिकार हुए है, जिनमें गोविंद सिगाड 2 वर्ष मनीषा होमजी डामर 12 वर्ष कमली बददा सिगाड़िया 45 वर्ष मियाटी भुडी नाथू सिगाडिया 50 वर्ष अनिता नाथू सिगाडिया 8 वर्ष भुरा वालसिह सिगाडिया 15 वर्ष ऐका जलिया सिगाडिया 6 वर्ष ललित बादु भूरिया 6 वर्ष अनिल मानिया सिगाडिया 10 वर्ष अजय पारू सिगाडिया 5 वर्ष रेणुका पारू 8 वर्ष विक्रम पप्पू वसुनिया 2 वर्ष भददु पप्पु वसुनिया 27 वर्ष निवासी बोरवा उपचारार्थ भर्ती किए गए। चिकित्सकों के अनुसार परिवार में बासी भोेजन से यह हालात बने है सभी मरीज खतरे से बाहर है।

1 Comment
  1. हेमंत चोपड़ा,खवासा says

    झाबुआ जिले के लिए यह प्रयोग अनूठा हैं किन्तु है ज़माने की रफ़्तार के अनुसार,बधाई|स्तरीय समाचारों की अपेक्षा|
    -हेमंत चोपड़ा,खवासा ९४२५४८७४८३

Leave A Reply

Your email address will not be published.