प्रतिभाशाली छात्रों ने वेटलिफ्टिंग में सिल्वर मेडल प्राप्त कर किया गांव व जिले का नाम रोशन

- Advertisement -

लवनेश गिरी गोस्वामी @ थांदलारोड़
थांदलारोड़ के राज पिता जितेन्द्र पाल जो कि अणु पब्लिक स्कूल थांदला के कक्षा 12वी के छात्र है ने इंदौर कार्पोरेशन वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन & श्रीराम ग्रुप के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त कर सिल्वर मेडल प्राप्त किया व झाबुआ के गुलाबसिंह ने कांस्य मैडल प्राप्त किया है। राज ने इसका पूरा श्रेय राष्ट्रीय वेटलिफ्टिंग कोच सुशील वाजपेयी, ट्रेनर गुलाबसिंह ओर इनरेम फाउंडेशन व पत्रकार संघ थांदलारोड़ द्वारा संचालित हेल्थ सेंटर को दिया है जिसमे परिश्रम कर राज ने ये मुकाम हासिल किया है साथ ही राज ने बताया कि उनकी इस सफलता में उनके पिता का भी महत्पूर्ण योगदान रहा है जिन्होंने राज को समय-समय पर मार्गदर्शन दिया। इसके पूर्व भी राज भोपाल में यूथ एण्ड जूनियर बॉय & गर्ल्स वेटलिफ्टिंग चेम्पियनशिप प्रतियोगिता में भाग लिया था पर मैडल प्राप्त नही हो सका, पर राज ने हार नही मानी और कोच सुशील वाजपेयी के मार्गदर्शन में ये सफलता हासिल की है। राज के सिल्वर मेडल प्राप्त करने पर कोच सुशील वाजपेयी, माता-पिता, परिवार व गांव के सभी लोगो, व्यापारी संघ व पत्रकार संघ थांदलारोड़ ने बधाई दी व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

 

)