मानसिक रूप से अस्थिर व्यक्ति के घर का पता नहीं चल पाने से उसे जन सहयोग से ईलाज के लिए पहुंचाया बाणगंगा इंदौर
लवनेश गिरी गोस्वामी, थांदला रोड
पिछले करीब दो माह से थांदला रोड नौगांवा में घूम रहे मानसिक रूप से अस्थिर व्यक्ति जिससे पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपना नाम भोलादास बताया और इसके अलावा और कुछ नहीं बता पा रहा था। जिसकी जानकारी होने पर गांव के निवेश परमार द्वारा इस बात की सूचना समाजसेवक राजेन्द्र श्रीवास्तव मेघनगर को दी। काफी कोशिश करने के बाद भी भोलादास के घर का पता अभी तक नही चल पाया।

Comments are closed.