बिना कारण घूमने पर 11 लोगों को अस्थाई जेल भेजा तो 3 के खिलाफ जाफौ की कार्रवाई

- Advertisement -

रितेश गुप्ता, थांदला
एसपी आशुतोष गुप्ता के निर्देशन तथा एसडीओपी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी थांदला अनिल बामनिया के नेतृत्व में थाना थांदला क्षेत्र में कोरोना कफ्र्यू के दौरान कस्बे में बिना कारण घूमने वाले 11 लोगों को अस्थाई जेल आईटीआई कॉलेज भेजा गया। इसके अतिरिक्त आज बिना मास्क एवं लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ कुल 22 चालानी कार्यवाही की गई जिसमें 4700 रुपए का समन शुल्क वसूल किया गया।

इसके अतिरिक्त लॉक डाउन का उल्लंघन करने एवं समझाने पर नहीं मानने पर जोसेफ पिता नाहर सिंह वसुनिया निवासी शिवगढ़, खुमान सिंह पिता सज्जन चारेल निवासी शिवगढ़ मवड़ा, जालम सिंह पिता जासु वसुनिया निवासी इटावा के विरुद्ध धारा 151जाफौ के तहत कार्रवाई की गई। इस कार्यवाही में उपनिरीक्षक मोहन सिंह सोलंकी, कार्यवाहक उप निरीक्षक खेम सिंह चौहान, प्रधान आरक्षक रामदास, आरक्षक कमल, चंद्रभान,अक्षय, वर्षा का सराहनीय योगदान रहा संपूर्ण कार्यवाही वालंटियर विभिन्न गांवों के सचिव एवं रोजगार सहायक लोगों ने संपूर्ण कार्यवाही में सहयोग किया।