“बालक उत्कृष्ट में शिक्षक दिवस मनाया गया मैं तो कुम्हार हूं और तुम घड़े”

- Advertisement -

थांदला – सर्वपल्ली डॉक्टर राधाकृष्णन का जन्मोत्सव शिक्षक दिवस के रूप में मनाया गया बालक उत्कृष्ट के विद्यार्थियों ने उत्सुकता जाहिर कर शिक्षक दिवस को मनाने का मन बनाकर समस्त गुरुजनों को श्रीफल व उपहार स्वरूप पेन देकर चरण वंदन किया, सर्वप्रथम संस्था प्रभारी मूलचंद गुप्ता द्वारा सर्वपल्ली डॉक्टर राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर आरती उतारी तत्पश्चात छात्रों ने क्रमशः संस्था के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं को उपहार भेंट किया इस अवसर पर प्राचार्य द्वारा समस्त गुरुजनों को कुम्हार की उपाधि दी एवं कच्चा घड़ा बने शिष्यों में स्थित विकारों को गुरु द्वारा निकालने की बात विस्तार से बताई साथ ही बताया कि यदि गुरु एक अक्षर का ज्ञान अपने शिष्य को करा दे तो उसका ऋण शिष्य सात जन्म तक भी नहीं उतार सकता, इस अवसर पर संस्था में आए नवागत वरिष्ठ अध्यापक हेमेंद्र चंद्रावत, रामसिंह सिंगौड़, मौर्य सर, जयेंद्र तिवारी, जगत शर्मा द्वारा उद्बोधन दिया गया छात्रों द्वारा भी शिक्षक दिवस पर उत्प्रेरक दोहे, गीत आदि से छात्रों की ताली बटोरी अंत में आभार हेतु वरिष्ठ अध्यापिका ज्योति राठौर द्वारा छात्रों को बधाई दी, कार्यक्रम का संचालन छात्र अनिल भूरिया द्वारा व देश भक्ति गीत मितेश भाबोर, गायन सुनील डामोर एवं कुलदीप सिंगाड़िया तथा श्लोक वाचन कमलेश भाबोर द्वारा किया गया, प्राचार्य द्वारा अपने उद्बोधन में बताया गया कि सत्य, अनुशासन का अनुसरण करें तथा अपने उच्चतम शिखर तक पहुंचने में तालियां बटोरे, समस्त छात्रों को शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद जयेंद्र शर्मा, दिनेश चतुर्वेदी, अध्यापिका तृप्ति व्यास, साधना त्रिपाठी, व्यावसायिक शिक्षिका प्रियंका गावड़े व संदीप राजोरिया, मनीष भाबर, चंद्रप्रकाश त्रिपाठी, हेमेंद्र उपाध्याय, भ्रत्य संजय चौहान रमेश नायक व समस्त स्टाफ सदस्यों द्वारा दिया गया l