नवोदय विद्यालय में कक्षा 6वीं व 9वी ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा आवेदन के लिए शिक्षकों को दिया प्रशिक्षण

- Advertisement -

रितेश गुप्ता, थांदला
स्थानीय जवाहर नवोदय विद्यालय थांदला के नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा प्रभारी संतोष कुमार चौरसिया पीजीटी केमिस्ट्री ने बताया कि गत दिवस कक्षा छठवीं और नवी नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा में अधिक से अधिक फॉर्म भरने के लिए झाबुआ के थांदला और मेघनगर ब्लॉक के समस्त संकुल केंद्रो के प्रधानाध्यापको, शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन खंड शिक्षा अधिकारी थांदला और मेघनगर द्वारा किया गया था जिसमें चौरसिया ने वहां आए हुए समस्त संकुल केंद्रो के प्रधानाध्यापकों, शिक्षकों को नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन संबंधित जानकारी दी और उसमें ऑनलाइन आवेदन में किन किन चीजों को आवश्यकता होती हैं के बारे में बताएं तथा बताया कि इसके बाद भी अगर कोई दूरदराज का बच्चा अगर की किन्हीं कारणों से ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पा रहा है तो प्रधानाध्यापक उसके रजिस्ट्रेशन फॉर्म को भर कर के नवोदय विद्यालय में अगर जमा करेंगे तो नवोदय विद्यालय द्वारा भी उसका ऑनलाइन कराया जायेगा।

इस संबंध में इस कार्यक्रम में थांदला ब्लॉक के बीआरसी अंतर सिंह खंड शिक्षा अधिकारी श्रीवास्तव और मेघनगर के खंड शिक्षा अधिकारी देवरी उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में लगभग दोनों खंडों दोनों विकास खंडों के लगभग लगभग 750 के करीब शिक्षकों को आवश्यक जानकारी दी गई तथा सभी को रजिस्ट्रेशन फॉर्म और इस फॉर्म को भरने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश लिखे हुए पम्पलेट वितरित किए गए। दोनों खंड शिक्षा अधिकारियों ने जोर से कर कहा कि कलेक्टर सर का आदेश है कि सभी विद्यालयों के क्लास 5 और 8 में अध्ययनरत समस्त छात्र और छात्राओं का ऑनलाइन किया जाना सुनिश्चित करे।