थांदला नगर परिषद् के लिए पूरी हुई वार्ड आरक्षण प्रक्रिया, देखिए कौन से वार्ड से कौन लड़ेगा चुनाव

- Advertisement -

रितेश गुप्ता, थांदला

नगर परिषद थांदला के सभा कक्ष में वार्ड आरक्षण प्रक्रिया सम्पन्न हुई । अनुविभागीय अधिकारी अनिल भाना के द्वारा संपन्न आरक्षण प्रक्रिया के बाद वार्ड क्रमांक 1 अ ज जा महिला, वार्ड क्रमांक 2 अनारक्षित , वार्ड क्रमांक 3 अ ज जा महिला

वार्ड क्रमांक 4 अनारक्षित, वार्ड क्रमांक 5अनारक्षित, वार्ड क्रमांक 6 महिला , वार्ड क्रमांक 7 महिला, वार्ड क्रमांक 8 अनारक्षित, वार्ड क्रमांक 9 अ जा, वार्ड क्रमांक 10 अजजा, वार्ड क्रमांक 11 महिला , वार्ड क्रमांक 12 पिछड़ा महिला, वार्ड क्रमांक 13 महिला, वार्ड क्रमांक 14 अ ज जा वार्ड क्रमांक 15 अ ज जा महिला के लिए आरक्षित की गई।

उक्त वार्ड आरक्षण में 4 सामान्य महिलाओं के लिए वार्ड आरक्षित किए गए हैं, जबकि 3 वार्डों में अ ज जा महिला एवं 1 वार्ड में ओबीसी महिला के लिए आरक्षण हुआ है। जबकि 4 वार्ड अनारक्षित है। आरक्षण प्रक्रिया में नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर वरिष्ठ भाजपा नेता विश्वास सोनी ,सीएमओ भारत सिंह टाक, भाजपा मंडल अध्यक्ष गोलू उपाध्याय, संजय भाबर, पार्षद लक्ष्मण राठौड, आनद चौहान, विकास रावत, सुधीर भाबर , कादर शैख, सहित नगर वासी, मिडिया कर्मी एवम जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे ।