थांदला। जैन सोशल ग्रुप थांदला द्वारा दीपावली मिलन समारोह एवं अंताक्षरी प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय मेट्रो गार्डन पर किया गया। इस आयोजन में सभी सदस्यों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस समारोह को लेकर ग्रुप का प्रत्येक सदस्य अतिउत्साहित था।
फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में की गई उत्सुकता प्रदर्शित
इस अवसर पर ग्रुप के सदस्यों के लिये स्नेहभोज तथा बच्चों के लिये फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। जिसमे बड़ी संख्या में बच्चों ने हिस्सा लिया। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में ममता कांकरिया, इंदु कमलेश कुवाड़ एवं रुपाली मनीष चौपड़ा उपस्थित थे। फैंसी ड्रेस कार्यक्रम का संचालन गौरव एवं दीपिका लोढ़ा द्वारा किया गया। फैंसी ड्रेस में सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान आरोही अभिषेक मेहता एवं द्वितीय स्थान नैंसी कपिल शाहजी को प्राप्त हुआ। इसी प्रकार जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान लिहाना मिलन कांकरिया एवं द्वितीय स्थान संयता अंकित जैन को प्राप्त हुआ। स्नेह भोज और फैंसी ड्रेस के बाद ग्रुप का बहु प्रतीक्षित कार्यक्रम अंताक्षरी का आयोजन किया गया। देर रात तक चले इस कार्यक्रम में प्रतिभागियों के साथ दर्शकों का भी उत्साह देखने लायक था। अंताक्षरी का संचालन ग्रुप के अध्यक्ष महावीर स्मिता गादिया द्वारा किया गया। अंताक्षरी के आयोजन को सम्पन्न करवाने में शशांक प्रियल पोरवाल, अंजल स्तुति शाहजी का सराहनीय योगदान रहा।
