जिले की प्रावीण्य सूची में इन प्रतिभाशाली विद्याार्थियों ने मेरिट में पाया मुकाम

- Advertisement -

रितेश गुप्ता, थांदला
स्थानीय अणु पब्लिक स्कूल के कुल 40 छात्रों ने कक्षा 12वीं की परीक्षा में भाग लिया जिसमें से 39 छात्र सफल हुए एवं 31 छात्र प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुएतमन्ना आनन्द जैन ने कॉमर्स संकाय 92.4 फीसदी अंक अर्जित कर जिले की प्रावीण्य सूची दूसरा स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा भूमि रुपेश जैन 90.4 फीसदी, आंचल मुकेश जैन 90.2 फीसदी, विशाखा द्वारकाप्रसाद शर्मा 87.6 प्रतिशत, इशा अल्केश पांचाल 87.2 फीसदी, पलश्री सुनील राठौड़ 87 फीसदी, साक्षी राजेन्द्र पंवार 85 प्रतिशत, चिराग कमलेश जैन 84 फीसदी, विषद पारस कुमुट 83 प्रतिशत, रजत शैलेन्द्र वैध ने 82.2 अंक प्राप्त कर संस्था का गौरव बढ़ाया है। विद्यार्थियों की इस सफलता पर स्कूल संचालक प्रदीप गादिया, प्राचार्य प्रमोद नायर, पालक-शिक्षक संघ के अध्यक्ष मनीष पालीवाल एवं समस्त स्टाफ ने बधाई दी।

संस्कार स्कूल के यह है प्रतिभाशाली विद्यार्थी-
वही संस्कार पब्लिक स्कूल थांदला के विद्यार्थियों ने जिले की हाईस्कूल मेरिट लिस्ट में पहला और तीसरा स्थान हासिल माता-पिता एवं संस्था का गौरव बढ़ाया है। महेंद्र मोरिया 97.2 फीसदी जिले की हाई स्कूल मेरिट लिस्ट में प्रथम स्थान हासिल किया। इसी के साथ उमाभारती पाटीदार ने 94.4 प्रतिशत अंक अर्जित जिले की हाई स्कूल मेरिट लिस्ट में तीसरा मुकाम हासिल किया। इसी तरह इसी तरह मिशन स्कूल थांदला की छात्रा गंगा पिता शांतिलाल राठौड़ ने 500 में 456 अंक अर्जित किए, तो गौरी पिता शांतिलाल राठौड़ ने 82.1 प्रतिशत अंक अर्जित किए। संस्था एवं शिक्षको की ओर से इन प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को बधाई देकर उनके स्वर्णिम भविष्य की कामना की है।

)