गरबा उत्सव में गरबों की धूम, दो वर्ष बाद पांडालों में फिर लौटी रौनक
रितेश गुप्ता, थांदला
नगर में विभिन्न गरबा पंडालों में गरबो को लेकर युवक युवतियों एवं महिलाओं में विशेष उत्साह है। कोविड-19 पश्चात तकरीबन 2 साल का इंतजार के बाद गरबा प्रेमियों को गरबा पांडाल में एवं खेलने का अवसर प्राप्त हुआ। जिसके चलते नवरात्रि पर्व के दूसरे दिन बड़े उत्साह से गरबा में हिस्सा लिया।
