कोरोना वालेंटियर कर रहें हैं कोरोना से बचाव के लिए जनजागरूकता

- Advertisement -

रितेश गुप्ता, थांदला

‘‘मै कोरोना वालेंटियर‘‘ अभियान अन्तर्गत झाबुआ जिले में मुख्यमंत्री के आव्हान पर म.प्र. जन अभियान परिषद् द्वारा पंजीकृत किए गए कोरोना वालेंटियर कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए व्यापक स्तर पर जनजागरूकता लाने का प्रयास कर रहें हैं। उल्लेखनीय है कि इस अभियान के अंतर्गत चार श्रैणियों क्रमश: टीकाकरण स्वयंसेवक, चिकित्सा सुविधा स्वयंसेवक, मास्क जागरूकता स्वयंसेवक तथा मोहल्ला टोली संगठन स्वयंसेवक अन्तर्गत कोरोना वालेंटियर का पंजीयन किया गया है, इन श्रैणियों में पंजीकृत स्वयंसेवको द्वारा अपने चिन्हांकित क्षैत्र में प्रचार-प्रसार के माध्यम से जागरूकता का कार्य किया जा रहा है। कई ग्रामीण क्षैत्रों में टीकाकरण के प्रति व्याप्त भ्रांतियों के निर्मुलन के लिए कोरोना वालेंटियर द्वारा ग्रामीणों को टीकाकरण के महत्व एवं उससे होने वाली सुरक्षा के प्रति समझाइश दी जा रही है।

इन स्वयंसेवको द्वारा बडी संख्या में ग्रामीणों को टीकाकरण के लिए प्रेरित कर वेक्सीनेशन सेंटर पहुँचाया जा रहा हैं। ग्राम भगोर एवं आमलीपठार में कोरोना वालेंटियर राजेश वैरागी एवं रूपसिंह हिहोर द्वारा 25 बुजुर्गो को प्रेरित कर टीकाकरण केन्द्र पहुँचाया एवं टीकाकरण करवाया गया। कोरोना से बचाव के लिए रोको-टोको अभियान में जिले के स्वयंसेवको द्वारा विभिन्न सार्वजनिक स्थलों एवं बाजारों में बिना मास्क पहने विचरण करने वाले लोगों को रोक कर उन्हें समझाइश दी गई तथा 2150 मास्क का वितरण किया गया। जागरूकता की कडी में 5 स्वयंसेवकों द्वारा मास्क के उपयोग एवं सोशल डिस्टेंसिंग के प्रति लाभ प्रदर्शित करने वाले 1200 पेम्पलेट का वितरण किया गया। कोरोना वालेंटियर के रूप में पंजीकृत सकल व्यापारी संघ द्वारा आम लोगो को जागरूक करने एवं व्यापारियों को इस अभियान से जोडने के लिए ‘‘मास्क नही तो सामान नही‘‘ मुहिम व्यापक स्तर पर चलाई जा रही है जिसें सम्पुर्ण क्षैत्र में अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा कोरोना वालेंटियर के लिए आयोजित विडियों कांफ्रेंस में सकल व्यापारी संघ के अध्यक्ष नीरज राठोर द्वारा इस मुहिम की जानकारी मुख्यमंत्री को दी जाने पर उन्होनें इस मुहिम की विशेष सराहना भी की। शनैःशनै इस अभियान से समुदाय के अनेक वर्ग जुड़ रहे हैं तथा एक व्यापक जन अभियान का रूप ले रहा है।