कैथोलिक मिशन स्कूल में शपथ विधि समारोह में टीआई मीणा ने छात्रों को दिलवाई शपथ

- Advertisement -

रितेश गुप्ता,थांदला
कैथोलिक मिशन हायर सेकंडरी स्कूल थान्दला में छात्र परिषद की शपथ विधि समारोह का आयोजन किया गया। इस आयोजन के मुख्य अतिथि के रूप में थान्दला नगर के वर्तमान टीआई मदनलाल मीणा, अध्यक्ष, रूक्मणी अहिरवाल (एसआई) कुंवरसिंह रावत (एसआइ) राठौर, एसआई, जगदीश नायक (हेड का.) सम्मिलित हुए। मदनलाल मीणा की अध्यक्षता में छात्र परिषद के पदाधिकारियों को शपथ दिलवाई। इस शुभ अवसर पर स्कूल के व्यवस्थापक फादर कासमीर डामोर एवं प्राचार्या सिस्टर बेंसी ने अपनी गौरवमयी उपस्थिति प्रदान की। मीणाजी ने सर्वप्रथम चारों गृह द्वारा की गई शानदार परेड का निरीक्षण कर उक्त परेड की सलामी लेते हुए, उन्हें आकर्षक प्रदर्शन की बधाई दी। वहीं मीणाजी द्वारा अपने उद्बोधन में विशेषकर अनुशासनहीनता, अंधविश्वास, जादू-टोना, सामाजिक बुराइयों से दूर रहने के लिए मार्गदर्शन प्रदान दिया। जिससे युवा पीढ़ी के विनाश को रोका जा सके। साथ उन्होंने उद्देश्य के अनुरूप शिक्षा प्राप्त करने एवं जीवन में झुकने का महत्व बताया जिससे सामाजिक झगड़े सुलझ सकें।उन्होंने ड्रग्स सेवन एवं आत्महत्या के महापाप से बचने का सुझाव दिया। रूक्मणी अहिरवाल (एसआई) एवं राठौर(एसआई) थान्दला ने भी अपने उद्बोधन में अनुशासन एवं स्वास्थ्य को बढ़वा देने के लिये प्रेरणा प्रदान की। इस अवसर पर व्यवस्थापक व सिस्टर बैंसी ने आए सभी अतिथियों व पदाधिकारियों को सम्पूर्ण शाला परिवार की ओर से धन्यवाद किया। कार्यक्रम का संचालन विनोद धानक द्वारा किया गया।

 

)