ऋणमाफी के 23 करोड़ रुपए की दूसरी किश्त जारी

- Advertisement -

रितेश गुप्ता थांदला

मप्र सरकार की महात्वाकांक्षी जय किसान ऋण माफी योजना के तहत् थांदला विकासखंड के किसानों के लिए लगभग 23 करोड़ रुपए की दूसरी किश्त जारी हो गई है। विधायक वीरसिंह भूरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि कांग्रेस सरकार हर किसान का ऋण माफ करने के लिए प्रतिबद्ध है। पहली किश्त के बाद कुछ ही समय में दूसरी किश्त बैंकों में जमा की जा चुकी है। भूरिया ने बताया कि मुख्यमंत्री कमलनाथ के लिए किसानों की ऋण माफी पहली प्राथमिकता में है। वह सभी किसानों की ऋण माफी के लिए लगातार प्रयासरत् है। इसी के चलते आदिवासी किसानों की बेहतरी के लिए उन्होंने सबसे पहले अंचल के किसानों के लिए दूसरी किश्त जारी की है। विधायक ने ऋण माफी के आंकड़े देते हुए बताया कि आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था थांदला के किसानों के लिए 2 करोड़ 46 लाख रूपए, परवलिया के लिए 3 करोड़ 70 लाख, खजूरी के लिए 3 करोड़ 87 लाख, बड़ी धामनी के लिए 3 करोड़ 77 लाख, काकनवानी के लिए 5 करोड़ 99 लाख, हरिनगर के लिए 2 करोड़ 14 लाख रुपए की राशि बैंक में जमा की गई है। विधायक भूरिया ने कहा कि चुनावी प्रक्रिया के तहत ऋण माफी योजना में थोड़ा विलंब जरूर हुआ है, परंतु कमलनाथ सरकार की मंशा पर सवाल उठाने वाली भाजपा के लिए यह चिंतन का विषय है कि कांग्रेस जो कहती है, वो जरूर करती है। किसानों से अपील है कि वह बैंक जाकर अपनी ऋण माफी की पुष्टि करें। साथ ही ऋण माफी को लेकर भाजपा नेताओं द्वारा किए जा रहे दुष्प्रचार से बचें। इसको कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील की है कि अपने क्षेत्र के किसानों की मदद करें और उन्हें योजना का लाभ जरूर दिलाएं।

)